आज से तीन साल पहले 8 नवंबर 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने शाम को अचानक राष्ट्र को संबोधित किया और ऐलान कर दिया कि आज से 500 और 1,000 के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया है. यानि 500 और 1,000 पुराने नोटों का प्रचलन बंद कर दिया था, मोदी सरकार के इस फैसले से दूसरे ही दिन देश को अफ’रा तफ’री मच गई आम लोगो को खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी. आज नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर कई तरहे के मीम्स एक हेस टैग के साथ वायरल हो रहे हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने आज से तीन साल पहले 8 नवंबर 2016 को देश को संबोधित करते हुए एक बड़ा फैसला लिया था. पीएम मोदी ने देश में चल रहे 1 हजार और 500 रुपये के नोटों के लेन देन को बंद कर दिया था. आज नोटबंदी को तीन साल पूरे होने पर देश को लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करते हुए मोदी सरकार की काफी आलोचना की है और इतना ही नहीं लोगों ने ट्विवटर पर आओ मोदी चौराहे पर भी ट्रेंड करा दिया है।
आपको याद हो की पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान के कुछ दिन बाद कहा था कि इससे लोगों को थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन इस फैसले से कालेधन का खात्मा होगा, जाली नोटों पर अंकुश और आ’तंक’वा’द पर लगाम लगेगी। पीएम ने अपने संबोधन में देश से कहा था कि आप लोग मुझे सिर्फ 50 दिन का समय दीजिए, फिर अगर मेरी बात सही नहीं हुई तो मुझे जिस चैराहे पर आप लोग बुलाएंगे मैं हाजिर हो जाऊंगा।
One man single handed set India’s economy back by 20 years. #आओ_मोदी_चौराहे_पर pic.twitter.com/63heyyrcsS
— Jairam Pandey (@jairampandey312) November 8, 2019
वही पीएम के इस फैसले पर विपक्ष सहित लोगो ने कहा था कि इस कदम का उद्देश्य कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना था और इसके परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार का नुकसान हुआ. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है और देश में बेरोजगारी भी बढ़ी है।
No tweet from PM @narendramodi today about the benefits of DeMonetisation? इतना सन्नाटा क्यों है भाई?#NotebandiSeMandiTak #DemonetisationDisaster#आओ_मोदी_चौराहे_पर pic.twitter.com/6Yh9EVmsJM
— Mahesh Meena (@MaheshK98021818) November 8, 2019
आपको बता दें पीएम मोदी के चौराहे वाले बयान को लेकर ही सोशल मीडिया यूजर्स #आओ_मोदी_चौराहे_पर को ट्रेंड करा रहे हैं। लोग इस हैशटैग के साथ पीएम को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि 3 साल पूरे हो गए लेकिन ना तो कालाधन खत्म हुआ, ना जाली नोटों की तस्करी रुकी और ना ही आ’तं’कवा’द पर लगाम लगी।
#आओ_मोदी_चौराहे_पर
A reminder for @narendramodi after #3YrsOfDeMoDisaster pic.twitter.com/DTom3zUQQg— Citizen / নাগরিক / Human Suman sengupta সুমন (@sumonseng) November 8, 2019
बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद देशभर में तमाम लोगों को अपने ही पैसे बैंकों से निकालने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली थीं। कई रोते-बिलखते और परेशान चेहरे भी नोटबंदी के साइड इफेक्ट वाली खबरों की सुर्खियों में शुमार हुए थे।
Never Forget ..
Never Forgive ..#आओ_मोदी_चौराहे_परpic.twitter.com/exbg3QAwJA— Piyushakak4 (@piyushakak4) November 8, 2019