दुनिया भर से आये दिन मुसलमा’नो को खत्म करने और इस्लाम को मिटाने जैसी खबरे सामने आती रहती हैं जिसके चलते आये दिन कभी किसी मस्जिद पर हम’ला तो कभी मुसलमा’नों की ह#त्या के मामले सामने आते रहते हैं| इस्लाम के दुश्मन मुसलमा’नों को खत्म करने और उनको रोकने का पूरा पूरा प्रयास करते हैं लेकिन सचाई को कोई नहीं मिटा सकता यह भूल जाते हैं| ऐसी ही एक मस्जिद पर हम’ले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है लेकिन अच्छी बात तो यह है की आज भी इंसानियत ज़िं’दा है इसका परिचय संयुक्त राष्ट्र के चीफ ने आवाज़ उठा कर दे दिया है|
दरअसल आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शनिवार को अफ्रीका के देश पश्चिमी फासो के उत्तर में एक मस्जिद पर हुए हम’ले की कड़ी निं’दा की है। साथ ही मुसलमा’नों पर हो रहे बेवजह अ’त्याचा’रों पर कड़ी प्रतिकिरिया देते हुए आलोचना की है|
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दें कि अफ्रीका के पश्चिमी फासो में हुए हम’ले में कम से कम 16 लोगों की मौ’त हो गई। वहीँ समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह हम’ला उत्तरी प्रांत ओडलान के सलामोसी गांव में शुक्रवार शाम को हुआ, लेकिन शनिवार को इसकी जानका’री दी गई।
मस्जिद के ऊपर ये द’र्दना’क हम’ला किसने किया इसकी जांच की जा रही है। इसी के साथ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने मृ’त’कों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की साथ ही उन्होंने घा’य’लों के शी’घ्र ठी’क होने की कामना की है|
In a statement, Guterres expressed his deep condolences to the families of the deceased, and the people and the Government of Burkina Faso, and wished a speedy recovery to the injured.https://t.co/hQQgs0mbrO
— Daily Times (@dailytimespak) October 14, 2019
बता दें कि अपने बयान में महांसचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुर्किना फासो के साथ काम करने और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराया है। वहीँ दूसरी ओर इससे पहले शनिवार को UN अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन के प्रमुख मिगेल एंजेल मोरैटिनोस ने भी इस हमले की निं’दा की थी।
जागरण डॉट कॉम की खबर के मुताबिक़, स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि जानलेवा हम’ला शुक्रवार को नमाज के दौरान हुआ जब अज्ञात बंदू’कधा’रि’यों ने मा’ली की सी’मा से लगे ओ’डला’न क्षेत्र के उत्तरी गांव सल्मो’सी में ग्रैं’ड मस्जिद के अंदर गो’लीबा’री करना शुरू कर दी।
जानकारी के लिए बता दें कि बुर्किना में यह कोई पहला हम’ला नहीं है इससे पहले साल 2015 में भी बुर्किना फासो में बड़े पैमाने पर हिं’सा हुई थी जिसमें कई लोगों की मौ#त हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इन ह’मलाव’रों का लिं’क अल-काय’दा से जुड़ा हुआ था।
साभारः #Jagran.Com