देश के दो बड़े राज्य हरयाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है हरयाणा और महाराष्ट्र की तो चुनावी तारीख भी घोषित हो चुकी है| देश भर से चुनाव के चलते कई नेताओं और राजनैतिक दलों के बयान आरहे हैं वहीँ टीवी न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया पर भी नेताओं की पक्ष विपक्ष को लेकर बयानबाज़ी जारी है| इसी के चलते हरयाणा से चुनावी भाषण के दौरान बीजेपी प्रत्याशी का बड़ा बयान सामने आया है जिसने पूरे सोशल मीडिया और टीवी न्यूज़ पर तेहलका मचा दिया है और अब इसका एक वीडियो भी काफी ज़ोरो से वायरल हो रहा है|
दरअसल हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले करनाल के असंध से भाजपा उम्मीदवार का ईवीएम को लेकर दिया गया एक बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसके चलते असंध से मौजूदा विधायक और भाजपा के उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क ने एक चुनावी सभा में कहा कि चुनाव में बटन कही भी दबाओ जाएगा तो फूल को ही।
विधायक ने अपने भाषण में कहा कि मोदी जी की नजर बहुत तेज है। साथ ही वह विडियो में कह रहे हैं कि पांच सीट की गलती 5 साल तक भुगतनी पड़ेगी। आप जहां वोट डालोगे, हमें वो भी पता लग जाएगा कि किस आदमी ने कहां वोट डाला है इसलिए आप लोगों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।
इसी वीडियो में भाजपा विधायक ने आगे कहा कि मोदी जी की नजरें बहुत तेज हैं, मनोहर लाल जी की भी नजर बहुत तेज है। आप वोट जहां मर्जी डालो निकालनी भाजपा की है, आप बटन कोई सा भी दबा लो निकलना फूल को ही है, मशीन में पुर्जा फिट किया हुआ है।
मनोहर लाल की नज़रें बहुत तेज़ हैं। कहीं भी डालो चाहे वोट, जाएगी फ़ुल पर ही।
बटन चाहे कोई मर्ज़ी दबा लेना, जाएगा भाजपा को ही। हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फ़िट कर रखा है- बख्शीश सिंह विर्क, वर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी हल्का असंध।
ये घमंड इनको ले डूबेगा। pic.twitter.com/rOv3aaNEkl
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 20, 2019
बता दें कि वीडियो में भाजपा उम्मीदवार की इस बात पर लोग खूब तालिया बजाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वहीँ भाजपा विधायक के इस वीडियो को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया है।
कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि इनका यह घमंड ही इनको ले डूबेगा। बता दें कि हरियाणा में चुनाव प्रचार शनिवार को ही खत्म हो चुका है। हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। मतदान के बाद वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव से पहले हरियाणा के सर्वे में भाजपा एक बार फिर से मजबूत बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है। मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा की जनता की पहली पसंद बताया गया है। वहीँ दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं।
साभार: #Jansatta