लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत यूपी की बिजनौर बागपत में वोटिंग के दौरान कई EVM खराब होने की शिकायतें मिलीं. इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून में बूथ संख्या 75 पर EVM में खराबी के चलते वोटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक 38.78 फीसदी मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तक 41.60 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ। जबकि बागपत में 38 प्रतिशत जबकि बिजनौर में 39.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
वही न्यूज़ वेबसाइट jantakareporter के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर में EVM में शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मतदाताओं का आरोप है कि BSP का बटन दबाने पर बीजेपी को वोट पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बूथ नo 16 मे 2 EVM मशीनों में कथित तौर पर गड़बड़ी की शिकायत आई है। लोगों का आरोप है कि बसपा का बटन दबाने पर कथित तौर पर बीजेपी को वोट जा रहा है। इस शिकायत के बाद मतदाताओं मे भारी आक्रोश है।
लेकिन बिजनौर के मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने मतदाताओं के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। मॉक पोलिंग के दौरान कुछ मुद्दे थे, इसलिए हमने पूरा सेट बदल दिया।
This BSP voter in Bijnore claims that every time he pressed the elephant symbol, the lotus was blooming! We are verifying the claim.. #IndiaElects pic.twitter.com/5VL3uOCXsb
— Citizen/नागरिक/Dost Rajdeep (@sardesairajdeep) April 11, 2019
वही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान में प्रारंभ से ही लोगों का जोशो-खरोश देखने को मिल रहा है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। पहले चरण में लगभग डेढ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 82, 24, 000 पुरुष तथा 68, 39, 000 महिलाएं शामिल हैं। इस चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र और 16581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
Rakesh Kumar, Bijnor Sector Magistrate on reports that ‘Lotus’ symbol is being displayed after pressing ‘Elephant’ symbol on EVM: No such incident has taken place. Elections are being held peacefully. There were some issues during mock polling so we changed the entire set pic.twitter.com/0rVWcXs7lc
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2019
पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।