इन दिनों महाराष्ट्र में चुनाव का माहौल है जिसको लेकर सभी राजनैतिक दल अपनी कमर कस के मैदान में उतर चुके हैं| हर पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ लोगों को लुभाने में लगी हुई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट वह अपने खाते में डाल सके| इन दिनों सभी पार्टियां अपने अपने मैनिफेस्टो जारी कर रहे हैं जिसके चलते बीजेपी ने भी अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है जिसमे उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का वादा किया है| वहीँ बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार शिव सेना ने अपना अलग मैनिफेस्टो जारी किया है|
दरअसल आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन होने के बाद भी भाजपा और शिवसेना ने अलग-अलग मैनिफेस्टो जारी किए हैं। बता दें कि पहले शिवसेना ने अपना घोषणापत्र जारी किया और अब भाजपा ने भी अपने मैनिफेस्टो संकल्प पत्र-2019 के साथ जनता के सामने आ गई है।
जानकारी के मुताबिक़ भाजपा द्वारा जारी किये गए मैनिफेस्टो में बीजेपी ने दावा किया है कि वह चुनाव जीतने पर विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिलवाएंगे| साथ ही भाजपा ने सावरकर के अलावा सावित्री बाई फुले को भी भारत रत्न दिलाने का वादा किया है।
#Exclusive #Breaking | @INCIndia slams BJP over their ‘Maha manifesto’ that promised Bharat Ratna to Savarkar.
TIMES NOW’s Kajal Iyer with more details. Listen in. | #Oct24WithTimesNow pic.twitter.com/9gr25yFM5f
— TIMES NOW (@TimesNow) October 15, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना दोनों गठबंधन कर मैदान में उतर चुकी हैं, हालांकि दोनोंं पार्टियों ने अलग अलग अपना घोषणापत्र जारी किए हैं लेकिन कई लोकलुभावन चुनावी वादों का उल्लेख कर दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा अपना पूरा दमखम लगा रही है।
#VoteOnMaharashtra
Water-scarcity, which is a major issue in #Maharashtra, also found a prominent place in the party manifesto
(Report by @kamleshsutar)https://t.co/iEDXmq9aKv— India Today (@IndiaToday) October 15, 2019
न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के मुताबिक़, भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो में किसानों और युवाओं को भी लुभाने की कोशिश की है। उन्होंने किसानों को दिन में 12 घंटे से ज्यादा बिजली देने के वादे के साथ साथ युवाओं के लिए एक करोड़ रोजगार देने का भी वादा किया है।
From Bharat Ratna for Phule, Savarkar to 1 crore jobs in 5 years — here’s every promise in BJP’s Maharashtra manifesto#MaharashtraAssemblyPolls https://t.co/ck0tP3wJiJ
— DNA (@dna) October 15, 2019
वहीँ दूसरी ओर शिव सेना ने भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के जरिए पूरे महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ने का भी वादा किया है। इसके अलावा शिवसेना ने 30 प्रतिशत तक बिजली देने और किसानों की कर्जमाफी का भी वादा किया है।
Mumbai: Bharatiya Janata Party (BJP) Working President JP Nadda and Maharashtra CM Devendra Fadnavis release party’s manifesto for the upcoming Maharashtra assembly elections. pic.twitter.com/3b85R3tHiO
— ANI (@ANI) October 15, 2019