कनाडियन ट्रैवेल ब्लॉगर और प्रसिद्ध सोशल मीडिया व्यक्तित्व रोजी गैब्रिएल ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। उन्होंने इस्लाम को प्रेम और मानवता का धर्म बताया। आपको बता दें कनाडाई बाइकर का नाम रोज़ी गैब्रिएल है. रोजी गेब्रियल एक कनाडाई महिला है। सिर्फ अपनी बाइक और देश के बारे में जिज्ञासा के साथ पाकिस्तान आई थी। जिसके बाद उनको इस्लाम धर्म से इतनी मोहब्बत हुई की उन्होंने इसे अपना लिया और मुस्लिम बन गईं।
रोज़ी गेब्रियल के इस्लाम कुबूल करने की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर्सनालिटी को लेते हुए और अपने जीवन को बदलने वाले निर्णय की घोषणा करते हुए कहा: जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया है, यह पिछले साल मेरे जीवन में सबसे कठिन था, और जीवन की सभी चुनौतियों ने मुझे यहाँ और अब इस मुकाम तक पहुँचाया है।
कनाडाई बाइकर रोज़ी गैब्रिएल इस्लाम धर्म अपनाया
वही रोज़ी ने तमाम अफवाहों को विराम देते हुए अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि अब वो पूरी तरह से इस्लाम धर्म कबूल कर चुकी हैं. तो वहीं रोज़ी ने अपने ऑफिशियल वेरिफाइड अकाउंट से अपने हाथों में पाक कुरआन पाक की एक तस्वीर अपलोड करी है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उसने कहा, मुझे अपने दिल में शांति, क्षमा और सभी के साथ सबसे गहरा संबंध चाहिए था। और इस तरह मेरी यात्रा शुरू हुई इस दुनिया ने मुझे पाकिस्तान में ला दिया जो एक इस्लामिक यानि मुस्लिम देश है जिसमे में एक साल तक रही और इन क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर यात्रा की।
साल 2019 उनके जीवन का सबसे मुश्किल साल
मैंने एक बात देखी शांति। एक प्रकार की शांति जो केवल अपने दिलों में होने का सपना देख सकती है। रोज़ी अपने मुसलमा’न होने का ऐलान करने के साथ ही कहा की साल 2019 उनके जीवन का सबसे मुश्किल साल था जिसमें उन्होंने अपनी ज़िंदगी का सबसे अहम फैसले लिए है।
कनाडाई बाइकर ने सिर्फ एक साल पाकिस्तान देश में गुजारी है जिसके बाद उन्होंने इस्ला’म कबूल कर लिया. जिनका कनाडाई बाइकर का नाम रोज़ी गैब्रिएल है।