भोपाल: मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार इन दिनों सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है। सूबे की कांग्रेस सरकार इन दिनों कथित गौ ह$त्या के एक मामले में मुस्लिम आरोपियों के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम को लेकर चर्चा में है। कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के प्रशासन ने कथित गोह$त्या के मामले में तीन मुस्लिम आरोपियों पर खतरनाक एक्ट राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है।
राज्य में सरकार बनने के बाद एनएसए की यह पहली कार्रवाई है। मोघाट की पुलिस ने राहुल उर्फ नदीम और शकील को शुक्रवार को खारकैली गांव से गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा आरोपी आजम मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने द इंडियन एक्सप्रेस से पुष्टि की है कि इन आरोपियों के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई हुई है।
कमलनाथ सरकार की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से भर्त्सना की जा रही है। लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि कांग्रेस भी सत्ता में आने के बाद बीजेपी की तरह सांप्रदायिकता की राह पर चल रही है। सीपीआई नेता और सांसद डी राजा ने इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से स्पष्टीकरण की मांग की है।
D Raja, CPI MP on NSA invoked in cattle slaughter case in Khandwa, Madhya Pradesh: Fighting BJP is one thing, how can they justify such actions? Rahul Gandhi must explain what his party’s governments are doing in their respective states. pic.twitter.com/0hq1TOR3fL
— ANI (@ANI) February 6, 2019
राजा ने कहा कि बीजेपी से लड़ना अलग बात है, लेकिन आप इन चीजों को कैसे सहीं ठहरा सकते हैं? राहुल गांधी को अपनी सरकार के इस कदम पर जवाब देना चाहिए।
NSA for cow slaughter in Congress ruled MP? I know the Congress once had cow and calf as it’s election symbol, but looks like the country has gone to the cows and Congress style ‘secularism’ is exposed once again! https://t.co/BdgEQnIhPc
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 6, 2019
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार को बताया, ‘मोघट थाने के खरखाली गांव में गोहत्या के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया था, वहीं तीसरा आरोपी सोमवार को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी।
Now a Congress Govt uses NSA against alleged cow slaughterers. Is this some kind of ‘soft hindutva’ tool (sic) https://t.co/q4nAieEUNJ
— Harinder Baweja (@shammybaweja) February 5, 2019
बहुगुणा ने एनएसए लगाने की हिमायत करते हुए कहा कि खंडवा साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है, इसलिए आरोपियों पर रासुका लगाना जरूरी था। आईएएनएस के मुताबिक, बहुगुणा ने कहा कि राजू उर्फ नदीम अपराधी है और पूर्व में भी गोह$त्या के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा नदीम के भाई शकील और आजम पर भी एनएसए की कार्रवाई की गई है।
बहुगुणा ने कहा, नदीम आदतन अपराधी है और कई अन्य वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है और इस तरह की घटना सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ सकती है। लिहाजा एनएसए की कार्रवाई की गई है।