दोस्तों ये एक बेहद दिलचस्प किस्सा है, इसमें एक इंसान जो की गैर मुस्लिम था इसने इस्लाम धर्म को बदनाम करने की नियत से कुरान को सिर्फ और सिर्फ इसलिए पढ़ा ताकि उसमे से यह गलतियां निकालकर सारे जमाने को चिल्ला चिल्ला कर बताएं कि यह देखो जिस किताब को मुसलमान लोग पढ़ते हैं वो कितनी गलतियों से भरा हुआ है या इस किताब की फलां बात झूटी है| लेकिन इस इंसान को पता नहीं था के जिस इस्लाम को बदनाम करने की नियत से उसके बारे में खोजबीन कर रहा है कभी ये खुद इस दीन का हिस्सा बन जाएगा|
गहराई में जाने से दिनेश का ह्रदय परिवर्तन हुआ
अल्लाह पाक कब किस को हिदायत दे दें यह कोई नहीं जानता| उन्होंने गलती निकालने के लिए कुरान को अच्छी तरह से समझा और जाना और उसको पढ़ने के बाद वह सब कुछ समझ गए कि आज तक जो भी इस्लाम के बारे में गलत भ्रांतियां फैलाई गई है वह कोरी सिर्फ और सिर्फ झूठ के सिवा और कुछ नहीं हैं|
जबकि इस्लाम कुछ और ही कहता है इसके बाद उन्होंने इस्लाम अपनाने का फैसला किया और आज ये जनाब जगह-जगह जाकर दीं की दावत देते हैं और कई लोगों को इस्लाम से जोड़ भी चुके हैं| कुरान ईश्वरीय ग्रन्थ है इसमें कोई संदेह नहीं, जब खुद श्रुष्टि का रचयेता अपने ग्रन्थ में सम्पूर्ण मानवजाति से कहता है के ‘ये कुरान मेरा अवार्तरित ग्रन्थ है|
हे मानवों ! तो तुम्हारे जीबन और मृत्यु के पश्चात् जो होगा इसका वर्णन हम इस कुरान में कर रहे है. लेकिन अगर तुम्हे इसमें कोई संदेह हो तो इसे पढो और इसमें से गलतियाँ निकाल कर बता दो, यह चैलेंज अल्लाह ने कुरान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवजाति को दिया, इसी चलेंगे के जीते जागते नमूने हम आये रोज़ दुनिया भर में इस्लाम के अपनाने वालो की तादाद में बढ़ोतरी के माध्यम से देख ही रहे है, दिनेश भाई की इस्लाम अपनाने की दास्ताँ भी हम सब के लिए प्रेरणायोग्य है|
कृपया कर इस विडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपने गैरमुस्लिम भाइयो तक पोह्चाये. ताकि उनमे भी कुरान पढने की आस्था जाग जाये|
दोस्तों इस पोस्ट को इतना ज्यादा शेयर करें के आपके हर गैर मुस्लिम दोस्त को यह पढ़ने को मिले और वे भी इस वीडियो को देखें और उन लोगों को यह पता पड़ जाए कि इस्लाम जोड़ने का नाम है ना कि तोड़ने का और इस्लाम के बारे में आजकल जो गलत बातें फैलाई जा रहीं हैं उस झूट को लोग समझ जाएँ|