अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी महिला सांसदों पर बेह’द नस्ली’य टिप्प’णी कर दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वे अमेरिका छोड़कर अपने उजड़े और अपरा’ध ग्र’स्त देशों में लौट जाएं, जहां से वे आई हैं। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट करके महिला डेमोक्रेटिक सांसदों का हवाला देते हुए ट्वीट किया। यह टिप्पणी अश्वेत महिला सांसदों को निशाना बनाते हुए की गई। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने नस्लीय और घृ’णा से भरे इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की दुनिया भर में आलोचना हो रही है।
इंडिया टीवी के अनुसार ट्रम्प ने कहा कि यह खतरना’क है जब लोग देश के बारे में बुरा बोलते हैं। ट्रम्प ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपनी कैबिनेट की बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, यह मेरी निजी राय है कि वे चार महिला कांग्रेसी हमारे देश से नफरत करती हैं और यह अच्छा नहीं है। यह स्वीकार्य नहीं है।

संवाददाताओं से बात करते हुआ ट्रम्प ने कहा की यह उनके ऊपर है। की वे जहां चाहें वहां जा सकती हैं या वे अमेरिका में रह सकती हैं। लेकिन उन्हें हमारे देश से प्यार करना चाहिए। उन्हें हमारे देश से नफरत नहीं करनी चाहिए। डेमोक्रेटिक पार्टी की चार प्रगतिशील महिलाओं एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोरटेज इल्हान उमर राशिदा तलाइब और अयाना प्रेसली के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणि’यों की आलोचना के बीच उनकी यह प्रतिक्रिया आई है।
So interesting to see “Progressive” Democrat Congresswomen, who originally came from countries whose governments are a complete and total catastrophe, the worst, most corrupt and inept anywhere in the world (if they even have a functioning government at all), now loudly……
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 14, 2019
हालांकि ट्रम्प और व्हाइट हाउस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। ट्रम्प ने कहा आप देखिए कि उन्होंने क्या कहा है। मेरे पास अभी वे वीडियो क्लिप मौजूद हैं। हमारे देश के बारे में इजराइल के बारे में उन्होंने कितना घृणित और खतरना’क बयान दिया है। यह उनपर है कि वे क्या चाहती हैं। वे यहां से जा सकती हैं या रह सकती हैं, लेकिन उन्हें हमारे देश से प्यार करना होगा।
….and viciously telling the people of the United States, the greatest and most powerful Nation on earth, how our government is to be run. Why don’t they go back and help fix the totally broken and crime infested places from which they came. Then come back and show us how….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 14, 2019
वही इस नस्ली’य टिप्प’णी का रिपब्लिकन नेतृत्व ने ट्रम्प का बचाव किया है और कहा कि ट्रम्प नस्लवा’दी नहीं हैं। सीनेट मेजरिटी लीडर मिच मैककोनेल ने कैपिटल में संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि इस बात पर आम सहमति है कि राजनीतिक बयानबाजी को वास्तव में राजनीतिक गलियारों में जरुरत से ज्यादा तूल दिया गया है।