नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को विवा’दित वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के सिलसिले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजाज खान के खिलाफ ध’र्म के आधार पर विभिन्न समूहों में हिं’सा को बढ़ावा देने और सोशल मीडिया पर आ’पत्तिजन’क वीडियो शेयर करने लिए मामला दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, खान पर लोगों के बीच नफर’त पैदा करने की भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाले एजाज खान को बीते गुरुवार मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट कर के दी थी. इसके साथ अशोक पंडित ने उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की भी स्क्रीन शार्ट भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

अशोक पंडित ने एजाज खान की गिरफ्तारी को लेकर किये गए ट्वीट में लिखा की एजाज खान को उसके वि’वादास्प’द टिक-टॉक वीडियो के लिए अरेस्ट करने पर आपका धन्यवाद. मैंने एक कंप्लेंट 16 जुलाई को मुंबई जूहू पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करवाई थी वह समाज के लिए एक खत’रा है।
Mumbai: Actor Ajaz Khan sent to judicial custody for 14 days. A case was registered against him for creating/uploading videos with objectionable content promoting enmity between different groups on grounds of religion, & creating hatred among public at large.
— ANI (@ANI) July 20, 2019
बता दें एक्टर एजाज खान की पत्नी आयेशा खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पति को फंसाया जा रहा है। एजाज खान की वाइफ ने कहा कि मेरे पति केवल मुस्लि’म ही नहीं सभी ध’र्म के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसमें हिंदू और ईसाई भी शामिल है। उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया। उन्हें बेबजहा फसाया जा रहा है।
Honest #AjazKhan pays the bill after offering a treat to Mumbai Police.
“Ja mere naam ka bill faad le…”But don’t know what was plucked in the process..
“Jo ukhadnaa hai ukhaad le…” pic.twitter.com/SUgRraclaN— Anirudh Singh Rathore (@Anirudh_SR) July 20, 2019
बता दें कि मुंबई पुलिस ने एक अन्य मामले में गुरुवार को एजाज खान को गिरफ्तार किया था। अहमदाबाद की रहने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने मीडिया से बात कर बताया था कि उन्होंने अहमदाबाद के शाहीबाग पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में एजाज खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।