नई दिल्लीः महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव और 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं। आज तय हो जाएगा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में अगली सरकार किसकी होगी। सभी मतगणना स्थलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं साथ ही आस-पास के इलाकों को सील कर दिया गया है। बता दें 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 है, और 90 सीटों वाली हरियाणा में बहुमत के लिए 46 है। लेकिन फ़िलहाल काटे की टक्कर जारी है।
आपको बता दें महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को हुए मतदान में शाम छह बजे तक हरियाणा में 65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, और महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा में 63.08 प्रतिशत मतदान हुए था।
फ़िलहाल हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी को कांग्रेस कड़ी टक्कर देते हुई दिख रही है. खबर लिखे जाने तक रुझानों में कांग्रेस जहां 32 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 10 सीटों के नुकसान के साथ 37 सीटों पर आगे बनी हुई है. कांग्रेस को इस बार 17 सीटों का फायदा होते हुए दिख रहा है. ऐसे में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से कांग्रेस ने समर्थन के लिए संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जेजेपी को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया है।
#WATCH Jannayak Janata Party (JJP) leader Dushyant Chautala in Jind: Haryana ki janta ka pyar mil raha hai. Badlaav ki nishaani hai. 75 paar toh fail hogaya (for BJP), ab Yamuna paar karne ki baari hai. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/ufdyqtkqLz
— ANI (@ANI) October 24, 2019
वहीं जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है कि उनकी पार्टी नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली है उन्होंने कहा कि राज्य में अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी नई सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगी।
#WATCH Senior Congress leader & former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: Congress ka bahumat aayega. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/dxzdQNY09c
— ANI (@ANI) October 24, 2019
चौटाला ने कहा कि हम परिणाम आने के बाद ही यह तय करेंगे की हमें बीजेपी के साथ जाना है या कांग्रेस के साथ या फिर विपक्ष में बैठना है. हमारी पार्टी ने जाति और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम किया है. हम राज्य में 75 फीसदी युवाओं को नौकरी देने साथ ही किसानों को सही कीमत और महिलाओं सुरक्षा पर प्राथमिकता से काम चाहते हैं।