दोस्तों आज सुबह से ही लोगों में उत्सुकता थी कि अयोध्या मामले पर क्या फैसला आएगा. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने एक ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि कुछ लोग इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं, लोगों का क्या है पांचों उंगलियां कभी भी एक बराबर नहीं होतीं. जहां 10 लोग राजी होंगे वहां 2 लोग उनके विपक्ष में जरूर खड़े होते हैं.
खैर यह तो थी राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के फैसले की बात, लेकिन आज सुबह से ही सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म ट्विटर पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिनकी ट्वीट पढ़कर लोगों का दिल खुशी से झूम उठा. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह उनकी जिंदगी का ट्विटर का अब तक का सबसे बढ़िया ट्रेंड रहा है.
दोस्तों आज सुबह से ही ट्विटर पर हिंदू मुस्लि’म भाई भाई #HinduMuslimBhaiBhai का ट्रेंड टॉप पर चल रहा है. अभी पोस्ट लिखे जाने तक शाम होने को है और यह ट्विटर पर अभी भी ट्रेंड कर रहा है, और उम्मीद है कि यह आज रात तक ऐसे ही ट्रेंड करता रहेगा.
Today will be a historic day irrespective of the verdict. Let’s make sure history remembers us as agents of peace and harmony. Let’s make sure we counter the agents of hate and communalism with love and unity. Let’s make humanity trend. #hindumuslimbhaibhai pic.twitter.com/crjoC4GIOl
— Official PeeingHuman (@thepeeinghuman) November 9, 2019
आपको बता दें दोस्तों की ये ट्रेंड को सबसे पहले ट्विटर पर ऑफिशियल पीइंग ह्यूमन नाम के ट्विटर हेंडल से शुरू हुआ था, और देखते ही देखतेये ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया. देखें कुछ लोगों के अच्छे ट्वीट.
#hindumuslimbhaibhai pic.twitter.com/GIBTCSchft
— mohammad sharique (@shariquea63) November 9, 2019
समस्त देशवासियों से अपील है कि नफर’त की राजनीति करने वाले लोगों और TRP की होड़ में लगी मीडिया चैनलों की बातों में न आएं। हर स्थिति में सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें 🙏 लोकसमता हमारे देश की पूंजी है, इसलिए अफ’वाहों से दूर रहें, न ड’रें, ना डराएं।
समस्त देशवासियों से अपील है कि नफ’रत की राजनीति करने वाले लोगों और TRP की होड़ में लगी मीडिया चैनलों की बातों में न आएं। हर स्थिति में सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें 🙏
लोकसमता हमारे देश की पूंजी है, इसलिए अफवा’हों से दूर रहें, न डरें, ना डराएं।#HinduMuslimBhaiBhai
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) November 9, 2019
हिंदु कहुॅं तो मैं नहीं मुसल’मान भी नाहि पंच तत्व का पूतला गैबी खेले माहि.. कबीर मैं न तो हिन्दु’ हूॅ अथवा नहीं मुसलमान। इस पाॅंच तत्व के शरीर में बसने वाली आत्मा न तो हिन्दुहै और न हीं मुसल’मान
हिंदु कहुॅं तो मैं नहीं मुसलमा’न भी नाहि
पंच तत्व का पूतला गैबी खेले माहि.. कबीरमैं न तो हिन्दु हूॅ अथवा नहीं मुस’लमान।
इस पाॅंच तत्व के शरीर में बसने वाली
आत्मा न तो हिन्दुहै और न हीं मुसलमा’न#hindumuslimbhaibhai#AyodhyaCase #AyodhyaHearing #Ayodhya #अयोध्या #AYODHYAVERDICT— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) November 8, 2019
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान, अपने तो दिल में है, बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान,
अपने तो दिल में है, बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।#hindumuslimbhaibhai 🇮🇳❤ pic.twitter.com/zw4cM1rOTs— Salman Nizami (@SalmanNizami_) November 9, 2019
जब मुस्लिम को मस्जिद में राम नजर आए जब हिन्दू को मंदिर रहमान नजर आए सूरत ही बदल जाएगी इस दुनिया की जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए.
जब मुस्लि’म को मस्जिद में राम नजर आए
जब हिन्दू को मंदिर रहमान नजर आए
सूरत ही बदल जाएगी इस दुनिया की
जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए#hindumuslimbhaibhai— Dharmendra Singh(INC) (@BaNna_sAhab_) November 9, 2019
साथ जीने की विरासत ही सँभाली जाए, और मुहब्बत की रिवायत भी बचा ली जाए, फ़ैसला जो भी हो बस इतना सावधान रहें, मज़हबी आग पर नफ़र’त न उबाली जाए..!
साथ जीने की विरासत ही सँभाली जाए,
और मुहब्बत की रिवायत भी बचा ली जाए,
फ़ैसला जो भी हो बस इतना सावधा’न रहें,
मज़हबी आग पर नफ़र’त न उबाली जाए..!~ कुमार विश्वास#AyodhyaHearing #hindumuslimbhaibhai pic.twitter.com/hYswTljOxu
— सारथी (@surajYa73074668) November 9, 2019
दोस्तों इस तरह से हजारों की तादाद में सोशल मीडिया पर आपसी भाईचारे के लिए लोग अपने-अपने विचार रख रहे हैं. ये वाकई में काबिलेतारीफ़ कदम है. आज इस देश के लोगों ने दिखा दिया की असली हिंदुस्तान कैसा है, वो नहीं जो तुम्हें इस देश का दलाल मीडिया दिखाता है.