मंगलवार को चांद का दीदार करने के साथ ही रमजान का पाक माह समाप्त हो गया है. इसी के साथ आज पुरे देश में लोग हर्ष और उल्लास के साथ ईद का त्यौहार मना रहे हैं. इसी के चलते सुबह से ही ईदगाहों में अकीदतमंदों की भीड़ है. लोग काफी ख़ुशी और उत्साह के साथ ईद माना रहे है. बिहार में भी ईद की रौनक खूब देखने को मिल रही हैं.
इसी मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना के गांधी मैदान पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर बिहार के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने नमाज अदा की और दुआएं मांगी. वहीं रमजमान के अंतिम दौर में सियासत भी तेज होती जा रही हैं.
प्रभात खबर पर छपी एक खबर के मुताबिक रमजान के आखिरी दिनों में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी के बहाने नेताओं की सियासी जुगलबंदी भी देखने को मिली हैं. वहीं वर्ष 1925 से गांधी मैदान में ईद की अता की जा रही नमाज में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार ने सभी को ईद-उल-फितर की मुबारकवाद दी.
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. सभी धर्मों का सम्मान नहीं करने वाला कभी भी धार्मिक नहीं हो सकता हैं.
#ईदमुबारक #EidUlFitr #EidMubarak
CM Nitish Kumar ने दी Eid की बधाई @NitishKumar
पूरा वीडियो देखें – https://t.co/RyucryU6Gu pic.twitter.com/PKpJ7lFGww— Bihar Tak (@BiharTakChannel) June 5, 2019
उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों के द्वारा की गयी इबादतों और रोजे से रोजेदारों के घर परिवार के साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आये तथा समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे, यह कामना है.
आपको बता दें कि बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी हलचल देखने को मिल रही हैं. हाल ही में जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए थे. इसके बाद से ही इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.