पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अभी हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे. वह वहां एक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे, जो कि सऊदी के मुस्लिम सहयोगी संगठनों की बैठक थी, इसके बाद से ही सोशल मीडिया में तेज़ी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस विडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी अरब के किंग सलमान का अपमान किया है. हालांकि वीडियो में देखने से कुछ इस तरह से लगता है कि जब वे किंग सलमान के अनुवादक से अपनी बात कह कर बिना किंग सलमान अब्दुल्लाह जी की बात सुने निकल गए.
आप तो जानते हैं कि किसी भी तरह की राजनीतिक बात को ट्विटर या सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर किस तरह से वायरल कर दिया जाता है. इमरान खान की इस हरकत की वजह से कुछ पाकिस्तान के लोग भी बेहद नाराज हैं की उन्होंने किंग सलमान के जवाब की प्रतीक्षा किए बिना ही चल दिए.
उनकी बात भी पूरी नही हुयी और इससे पहले के खुद सऊदी के किंग भी समझ पाते वहां से निकल लिए. हालांकि हम सोशल मीडिया के आधार पर ही इस पोस्ट को बना रहे हैं.
#ViDEO: #Saudi @KingSalman receives Pakistani PM @ImranKhanPTI at the venue of #IslamicSummit pic.twitter.com/LPd3BgOHOY
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) 31 मई 2019
वीडियो में सिर्फ देखने से इस बात की पुष्टि नहीं होती, लेकिन फिर भी आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं. इमरान खान की इस तरह की कार्यशैली पर कुछ लोग उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
This is beyond insulting. PM Imran Khan enters, says something to King Salman, walks out casually before the interpreter translates and the King responds.
I’d suggest the “selection committee” to teach diplomatic manners when they select PM of Pakistan. pic.twitter.com/ACIJpFzZeF
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) 1 जून 2019
कुछ लोग इस तरह से हैरान भी हैं कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इस तरह की हरकत किसी भी हाल में नहीं कर सकते वह एक बेहद सुलझे हुए और समझदार गंभीर इंसान हैं.
अगर एक तरह से देखा जाय तो यूजर्स का दावा गलत साबित होता हुआ दिख रहा है. क्योंकि शिखर सम्मेलन के दौरान इमरान खान और सऊदी किंग की मुलाकात हुई थी जिसके बाद इमरान खान ने वहां पर एक सम्मेलन को भी संबोधित किया था.
लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इमरान खान की आलोचना हो रही है. अब इसका पूरा सच क्या है ये तो हमें बाद में ही पता लग सकेगा. जब इमरान इस बात का जवाब देंगे.