इंडोनेशिया को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ ही महीने वाले देश को भूकंप और सुनामी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब फिर से इंडोनेशिया को कुदरत के कहर का सामना करना पड़ रहा है. देश में ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद आई सुनामी ने कहर ठाया हुआ हैं. इंडोनेशिया के सुंडा स्ट्रेट में शनिवार को देर रात अचानक से आई सुनामी कई जिन्दियों को निकल गई. इस त्राराही से बड़े पैमाने पर जन धन की हानि हुई है.
अचानक आई सुनामी में 62 लोगों की जा$न चली गई जबकि इस दौरान 600 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई हैं. वहीं देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया हैं कि दो लोग वहीं तक लापता हैं और जबकि सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
The eruption of the Krakatoa vulcan in #Indonesia caused a tsunami in the Sunda strait, which led to the death of 20 people and injured another 140 peoplepic.twitter.com/InIAD7LYUW
— EHA News (@eha_news) December 22, 2018
वहीं न्यूज़ एजेंसी बीबीसी ने देश के अधिकारियों के हवाले से बताया कि क्राकाटाओ ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के चलते समुद्र के अंदर की चट्टानें खिसक गईं और इसी वजह से सुनामी आई. बता दें जावा और सुमात्रा के द्वीपों के बीच का सुंडा स्ट्रेट जावा सागर को हिंद महासागर से जोड़ता है.
At least 20 killed, 165 wounded after #tsunami hits #Indonesia.The agency says the possible cause of the tsunami were undersea landslides after the Krakatoa volcano erupted. pic.twitter.com/FjBW2hDsTX
— Sadheera | සදීර (@Sadheera199) December 23, 2018
इस सुनामी के चलते पांडेगलांगस, साउथ लाम्पुंग और सेरांग इलाकों में लोगों की जा$न चली गई हैं. वहीं इस आपदा में म$रने वालों को लेकर आपदा प्रबंधन एजेंसी ने आशंका जताई है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है वहीं तेज हवाओं के कारण समुद्री और ऊंची लहरे भी उठ सकती हैं.
वहीं वेस्ट जावा के एनयर बीच पर मौजूद नार्वे के फोटोग्रॉफर ओएस्टीन लुंड एंडरसन ने बताया कि मैं विस्फोटित हो रहे क्राकाटोआ ज्वालामुखी की तस्वीरें समुद्र तट से ले रहा था. इस दौरान मैं अकेला था और मेरे परिवार कमरे में ही सो रहा था
उन्होंने आगे कहा कि शाम के समय ज्वालामुखी में काफी विस्फोट हुए लेकिन समुद्र में तेज लहरों के उठने से पहले वहां कोई गतिविधि नहीं हो रही थी. इसके बाद मैंने अचानक समुद्र की लहरें अपनी और आती हुई देखीं और मैं वहां से भागा.