देशभर में हो रही मॉब लिंचिं’ग की घटनाओं के बीच एक वीडियो क्लिप ट्विटर फेसबुक यूट्यूब से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है. इस क्लिप में सिंगर गाना गा रहा है, जिसके बोल हैं जो न बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान इस विवादित गाने को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने विरोध दर्ज किया है. इस गाने को वरुण बहार ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। ये गाना 23 जुलाई को अपलोड किया गया है। अब इस गाने को लेकर लोग गाना बनाने वाली टीम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोग सोशल मीडिया पर सरकार और पुलिस से सिंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कई यूजर्स का कहना है कि खुलेआम इस तरह के एक समुदाय को धमकाने वाले वीडियो को आखिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्यों नहीं हटा रहे और कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? तहसीन पूनावाला ने ट्वीट में ये भी लिखा कि अगर दिल्ली पुलिस मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वो प्रधानमंत्री मोदी के घर के बाहर इसे चलाएंगे।
Dear @DelhiPolice,
I am requesting you to file a complaint under IPC 153(a) & 295(a) against the makers of this video. This video incites Mob Violence against the citizens of India. Failure to do so will be contempt of SC (Tehseen Poonawalla vs UoI ) @CPDelhi 1n pic.twitter.com/HO965zb6xy— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) July 24, 2019
ट्विटर यूजर प्रशांत कनौजिया ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सिंगर को डिजिटल टेररि’स्ट बताया है। बता दें कि प्रशांत कनौजिया वही पत्रकार हैं जिन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आ’पत्तिजन’क सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में यूपी पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। प्रशांत कनौजिया के ट्वीट पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गृह मंत्रालय से लेकर यूपी पुलिस तक से वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
भारत एक मात्र देश है जहां आतंकवादी अपना म्यूजिक वीडियो बनाते हैं और यूट्यूब पर चलाता हैं। इस मामले में तालिबान और ISIS इस तकनीक तक नहीं पहुंच पाया है। डिजिटल इंडिया के साथ डिजिटल आतंकवाद…#DigitalTerrorist pic.twitter.com/5uHDCnKR5M
— Prashant Kanojia (PK) (@PJkanojia) July 23, 2019
“जो न बोले जय श्रीराम, भेज दो उसको क़ब्रिस्तान…!!!!” भगवान राम के नाम पर खुलेआम लिंचिंग के लिए उकसा रहे इस महानुभाव को इसकी सही जगह पहुँचाइए @DelhiPolice pic.twitter.com/f6qpZSPOfD
— Manak Gupta (@manakgupta) July 24, 2019
वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो ये कह रहे हैं कि इस तरह के वीडियो मार्केट में आने से मॉब लिंचिं’ग जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस तरह के गाने में कोई बुराई नहीं दिख रही है। ऐसे लोग वीडियो ट्वीट करने वाले प्रशांत कनौजिया को ही एंटी हिंदू और एंटी नेशनलिस्ट बता रहे हैं।
जो न बोले जय श्रीराम भेज दो उसको कब्रिस्तान।@bihar_police @JharkhandPolice जरा बतायेंगे इस तरह की नफरती गानों को सेंसर बोर्ड कैसे पास कर रहा है? ये नफरती गाने धड़ल्ले से बज रहा है जिससे देश का सौहार्द खतरे में है। कृपया संज्ञान ले करवाई करे।
वीडियो लिंक-https://t.co/nnWE9ENtFg pic.twitter.com/uzmvYhSiYz— Salik Faridi (@salik_faridi) July 21, 2019
आपको बता दें कि अभी हाल ही में झारखंड के तबरेज अंसारी की लिं’चिं’ग पर एक टिकटॉक वीडियो बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया था। इस मामले में टिकटॉक स्टार मोहम्मद रिजवान फैजल और उसकी टीम के खिलाफ मुंबई पुलिस में केस दर्ज हुआ है। इसी का समर्थन करते हुए बॉलीवुड एक्टर एजाज़ खान ने भी एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसको लेकर उन्हें जेल जाना पड़ा।