लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के अध्यश्र कमलेश तिवारी की ह’त्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ि’त परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कमलेश तिवारी के परिजनों को रविवार काे मिलने के लिए लखनऊ बुलाया. सीएम के साथ मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि उन्हें सीएम योगी और उनके प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है. हमें सीएम उनके हाव-भाव से ऐसा ही लगा. कमलेश तिवारी की मां ने कहा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पुलिस लगा तार दवाव बना रही थी।
आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर कमलेश के परिवार के सदस्यों से मिलकर दोषि’यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। वहीं इस मामले को लेकर सीएम योगी ने डीजीपी ओपी सिंह का भी तलब किया है। योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी की ह’त्या की निं’दा की और कहा कि ऐसी घटना’एं अस्वीकार्य हैं और मामले में शामिल लोगों को बिलकुल नहीं ब’ख्शा जाएगा।
निकम्मी व्यवस्था आपके घरवालों को मार भी दे तब भी उस व्यवस्था के स्वयंभू मालिकों के दरबार में जाना ही होगा ! सनातन संस्कारों में मृत्यु के बाद तेरहवीं तक परिजन घर नहीं छोड़ सकते पर मरनेवाला चाहे क़ानून का रखवाला बुलंदशहर का इंसपैक्टर हो या कट्टरपंथियों का शिकार,जाना पढ़ेगा दरबार😡 https://t.co/6ZoyLcreDe
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 21, 2019
बता दें कि सीएम योगी से मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने इस मुलाकात पर असंतोष जताया आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कमलेश तिवारी की मां, पत्नी और बेटे और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पी’ड़ि’त परिवार को पूरी मदद का आश्वा’सन देते हुए कहा था कि सरकार इस गंभी’र मामले की गहराई से जांच कर रही है।
You people are trying to create a Hindu Muslim conflict, not me. Don’t put your words in my mouth. You guys don’t have the guts to question those in power because if you do, your channel will be finished.
Kamlesh Tiwari’s mother to ABP News
pic.twitter.com/LWy3fkjeOd— Ravi Nair (@t_d_h_nair) October 19, 2019
हालांकि, कमलेश तिवारी की मां कुसुमा तिवारी ने इस मुलाकात पर असंतोष जताते हुए कहा था कि पुलिस के दबाव की वजह से उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री से मिलने जाना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के हा’वभाव उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं थे. मैं संतुष्ट नहीं हूं। अगर इंसाफ नहीं मिला तो हम फिर तलवा’र उठाएंगे।
Kamlesh Tiwari’s mother, Kusum, said the meeting with Yogi Adityanath was not satisfying
(@ShivendraAajTak )https://t.co/AID6l1E1DF— India Today (@IndiaToday) October 20, 2019
वही कमलेश तिवारी ह’त्याकां’ड में पुलिस को सुराग मिले हैं। अपरा’धी जिस होटल में ठहरे थे वो असली आई से लिया गया है। होटल में एक लावारि’श बैग भी मिला है। पुलिस को होटल से खू’न से सने हुए भग’वा रंग के कपडे मिले है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरो’पी 17 अक्टूबर की रात 11 बजकर 8 मिनट पर होटल में आए थे। 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 38 मिनट गए फिर वापस दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर वापस आए। उसके बाद दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर होटल से चले गए। होटल के कमरे से पुलिस एक लावरि’स बैग भी मिला है।
source:NDTV