श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस नई तस्वीर में उमर अब्दुल्ला की बढ़ी हुई दाढ़ी और चेहरे पर झुर्रियां नजर आ रही है। आमतौर पर क्लीन शेव रहने वाले पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की पहले भी एक तस्वीर सामने सामने आई थी जिसमें वह बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ दिखे थे।
पांच अगस्त, 2019 को संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर हिरासत में हैं। बता दें कि उमर अब्दुल्ला अभी श्रीनगर के हरि निवास में पुलिस की हिरासत में रखे गए हैं। पूर्व में उमर को गुप्कार रोड स्थित उनके आवास पर शिफ्ट करने का फैसला किया गया था, लेकिन बाद में प्रशासन ने इस फैसले को वापस ले लिया।
उमर को पिछले साल 5 अगस्त से ही पुलिस हिरासत में रखा गया है। उमर के अलावा उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को भी पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट के तहत घर में ही नजरबंद रखा गया है। तस्वीर देख उमर अब्दुल्ला को पहचान पाना बहुत मुश्किल है। उमर अब्दुल्ला की इस फोटो को जमकर शेयर किया जा रहा है। वायरल होने के तमाम नेताओं ने उमर को लेकर प्रतिक्रिया दी।
इंंडिया टीवी में छपी खबर के अनुसार, ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, जिसमे लिखा है- मैं इस तस्वीर में उमर को नहीं पहचान सकी। मुझे दुख हो रहा है।
I could not recognize Omar in this picture. Am feeling sad. Unfortunate that this is happening in our democratic country. When will this end ? pic.twitter.com/lbO0PxnhWn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 25, 2020
वही कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि भारत सरकार को अब्दुल्ला के आर्थिक और राजनीतिक विचारों से काफी फायदा हुआ है।
This picture points to a very disturbing fact about the central government. A former CM, who is also a former Union Minister, has been detained for months without any charge. And he and his party have been the biggest votaries of India. https://t.co/1sbSfOwQZo
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) January 25, 2020
Omar Abdullah is in custody only for 6 months.
But, his recent photo shows as if 30 years have passed. pic.twitter.com/AElQat2xGQ
— Dr. Ashok Dhamija (@ashokdhamija) January 25, 2020
Lest we forget.
3 former chief ministers, one of them an elected member of Lok Sabha, & many other senior leaders continue to remain under detention without any charge.
Suspension of democracy is the worst of violations!
Photo of @OmarAbdullah doing rounds on WhatsApp: pic.twitter.com/WM4wqJCyHh
— Khalid Shah (@khalidbshah) January 25, 2020
How bad must it be that we are feeling happy just to see a smiling pic of the former CM of J&K @OmarAbdullah . Would truly be a happy moment when he and the rest are out and about, not under house arrest, hear them speak and read his tweets. Till then just the pic brings hope!
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) January 25, 2020