VIDEO: मुंबई में फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए फ़रिश्ता बने सोनू सूद
कोरोना वायरस से फैली इस महा’मा’री का प्रकोप पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. देश भर में कोरोना के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अपने घरों को लौटने के लिए प्रवासी मजदूर मजबूर हो गए और देखते ही देखते सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का हुजूम लग गया. इस दौरान लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घर वापसी में प्रवासी मजदूर, छात्रों के समझ कई दिक्कत हैं. साधनों की कमी के चलते यह लोग पैदल तक घरों को जाने पर विवश हो रहे हैं.
लेकिन इस संकट के समय में कई लोग फरिश्ता बनकर सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही जाना पहचाना नाम है बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद का. सोनू सूद महानगरी मुंबई में काम करने वालें प्रवासी कामगारों के लिए किसी मसीहा से कम साबित नहीं हो रहे है. सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में जुटे हुए हैं.
सोनू सूद ना सिर्फ प्रवासी मजदूर बल्कि मुंबई में रहने वाले छात्रों की मदद करने में भी सबसे आगे आ रहे है. लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही कई बार उन्हें मदद करते देखा जा रहा है. सोनू मुंबई से बस के माध्यम से प्रवासियों को घर पहुंचाने में जुटे हुए है. इसके साथ ही वह जरूरतमंद लोगों को अपने ट्विटर हैंडल से लगातार रिप्लाई दे रहे हैं.
सोनू सूद के इस सराहनीय कार्य के लिए सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सोनू सूद भाई हम पुलिस चौकी का 16 दिन से चक्कर लगा रहे है लेकिन हमारा काम नहीं हो रहा. हम लोग धारावी में रहते हैं और बिहार जाना चाहते हैं.
Haha. Bas aur kya chaiye zindagi mein ❣️ https://t.co/ZPEnvRHSEy
— sonu sood (@SonuSood) May 21, 2020
इस पर सोनू ने रिप्लाई किया भाई चक्कर लगाना बंद कीजिए और रिलैक्स रहिए. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे. आप बस डिटेल भेजिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोनू सर हम मुंबई में फंसे हुए है और हमें बिहार जाना है. हमने पुलिस चौकी में फॉर्म भरा है लेकिन अभी तक हमें कॉल नहीं आया.
In his continuous efforts of sending migrant workers to their homes, our great actor @SonuSood has sent another group of workers to UP & Bihar today.
You are the real Hero & inspiration to many bro. No words to describe ur immense contribution during these tough times#SonuSood pic.twitter.com/Inbrt3KjE0
— Rahul Trehan 🇮🇳 (@imrahultrehan) May 18, 2020
सोनू सूद ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि भाई अपनी डिटेल भेजो. मां बाप से मिलने का समय आ चूका हैं मेरे दोस्त. एक अन्य यूजर ने लिखा सर मेरे गांव के लोग मुंबई मजदूरी के लिए गए थे जो फंसे हुए है.
Na buses🚌 ka no. Chaiye, na fitness, na kiraya, na Ehsaan, Political parties should learn something from @SonuSood bhai. Proud of you #SonuSood pic.twitter.com/eMpcf0KfI2
— Jitu Rajawat (@JituSingh866) May 23, 2020
आप से निवेदन है कोई रास्ता निकले यह लोग सीतामढ़ी बिहार से है. इस मानवीय सहयोग के लिए हमारा पूरा गांव आपसे आशावादी है. जिस पर सोनू ने कहा कि उनसे कहिए जल्दी ही मुलाकात होगी.
भई चक्कर लगाना बंद करो और Relax करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। details भेजो❣️ https://t.co/Ygne5gPuGz
— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020