मध्यप्रदेश के ह’नीट्रै’प मामले में जारी एस’आई’टी की जांच के बीच एक और बड़ा खुला’सा सामने आया है| इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और नेता के करीबी के जारी हुए वीडियो ने सियासत में हलचल ला दी है| वहीं दूसरी ओर एसआई’टी की पांचों महिलाओं से पूछताछ जारी है| बता दें कि राज्य के ह’नीट्रै’प मामले में एसआईटी अब भोपाल इंदौर के बाहर इस गिरो’ह से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है, जहां पकड़ी गई महिला’ओं को इंदौर से भोपाल लाया गया, वहीं इनमें से एक महिला को साग’र ले जाया गया है| बता दें कि उस महिला को फार्म हाउस पर ले जाकर पूछताछ की गई, जहां उसका आना जाना था|
एक तरफ जहां एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं| यह वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री का है तो वहीँ साथ ही इसे हिं’दूवा’दी संगठ’न के नेता के करीबी का बताया जा रहा है| वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री को एक काफी कम उम्र की युव’ती के साथ अंतरंग संबं’ध स्थापित करते हुए दिखाया गया है|
बता दें कि इस वीडियो की आईएएनएस पु’ष्टि नहीं करता है इसके साथ एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उम्रदरा’ज व्यक्ति एक युवती के साथ नजर आ रहा है| यह व्यक्ति हिं’दूवा’दी संगठ’न के एक बड़े पदाधिकारी का करीबी बताया जा रहा है| ये दोनों वीडियो एक बात साबित करते हैं कि इन्हें पूर्व नियोजित तरीके से तैयार किया गया है क्यूंकि इन वीडियो में युवति’यां और पुरु’ष साफ नजर आ रहे हैं|
Rajneeti News (Madhya Pradesh honey trap case: Video of ex-CM goes viral)
Representative image.
Image Credit: IANSBhopal: In the Madhya Pradesh sex scandal, two more videos – one of a … has been published on Rajneeti News – https://t.co/wHiIRh5qT2 pic.twitter.com/XwEtKB6VaV
— Rajneeti News (@RajneetiNews) September 29, 2019
आपको बता दें कि इंदौर पुलिस ने एटीएस की मदद से पिछले दिनों ह’नीट्रै’प गिरो’ह का खुलासा किया था| इस मामले में अब तक पांच महिलाओं और एक पुरु’ष को गिरफ्ता’र किया जा चुका है| उसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी| एसआईटी बनने के साथ ही विवा’दों में आ गई, क्योंकि एसआईटी प्रमुख को कुछ घंटों में ही बदल दिया गया था|
India honey trap case: Video of ex-CM goes viral
In the video, a former Chief Minister was seen in compromising position with a girlhttps://t.co/rcUiGl4ylR https://t.co/rcUiGl4ylR— Ben (@SouzaBenedict) September 29, 2019
इतना ही नहीं साइबर सेल द्वारा गाजियाबा’द में कार्यालय के लिए किराए का मकान लिए जाने के मामले में वर्तमान पुलिस महा’निदेश’क वीके सिंह और विशेष पुलिस महानिदेश’क पुरु’षोत्त’म शर्मा के बी’च ठन गई है|
Madhya Pradesh honey trap case: Video of ex-CM goes viral https://t.co/Z7DStmvunb
— Gulf News (@gulf_news) September 29, 2019
हनीट्रै’प की जांच करने में लगी एसआईटी का दावा है कि अब तक जो वीडियो, कॉल डिटेल आदि सामने आए हैं, वह राज्य के नेता, नौ’करशा’ह और अन्य के गठजो’ड़ का खुला’सा करने वाले हैं और जांच के आगे बढ़ने पर कई और बड़े राज खु’ल सकते हैं|
साभारः #NDTVIndia