कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तर्ज पर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए। डायमंड हार्बर में एक रैली को संबोधित करते हुए जनता से ये नारा लगवाए। कांग्रेस अध्यक्ष को यह नारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राफेल डील को लेकर बोलते देखा गया है।
बता दें ममता डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर भतीजे अभिषेक बनर्जी के लिए चुनावी रैली करने पहुंची थीं। इस दौरान वह जनता से कहती नजर आईं की सभी मेरे साथ-साथ ‘चौकीदार चोर है’ का नारा कहें। इसके बाद ममता सिर्फ ‘चोकीदार’ कहती हैं और भीड़ में मौजूद जनता उनका साथ देते हुए ‘चोर है’ कहती है। वह इसे कई बार दोहराती हैं। इसके बाद वह कहती हैं कि ‘गली-गली में शोर है’ जनता इसपर भी उनका साथ देती है और कहती है ‘चौकीदार चोर है।’
ममता और पीएम मोदी ने एक-दूसरे पर मंगलवार (14 मई 2019) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भड़’की हिं’सा के बाद से जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। रोड शो के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान ईश्वर चंद विद्दासागर की मूर्ति को भी तोड़ दिया गया। दोनों ही दल एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।
ममता ने रैली में ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने पर बीजेपी के टीएमसी को जिम्मेदार ठहराने पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा सबूत दीजिए की टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी। सबूत नहीं दे पाए तो आपको (पीएम मोदी) जेल में डाल दूंगी। ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति बनाने के लिए बंगाल के पास पैसा है। बंगाल को मोदी की भीख नहीं चाहिए।
#WATCH: West Bengal CM Mamata Banerjee asks the crowd to chant, “Chowkidar Chor Hai”, at a rally in Diamond Harbour. pic.twitter.com/Dpj1Ex3Aa5
— ANI (@ANI) May 16, 2019
गौरतलब है कि मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल में ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति बनाने के एलान किया है। आखिरी चरण के चुनाव से पहले दोनों ही पार्टी आक्रमक प्रचार कर रही है। हालांकि हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव प्रचार की सीमा को घटा दिया है।
साभार: jansatta