झारखंड में एक बार फिर लिं’चिं’ग की घ’टना सामने आई है। जहाँ चो’री के आरोप में दो लोगों की जमकर पि’टाई की गई जिसमें से एक युवक की मौ’त हो गई जबकि दूसरे की हा’लत गंभी’र बनी हुई है। बताया जा रहा कि यह दोनों युवक गोविन्दपुर बस्ती स्थित वाहन सर्विसिंग सेंटर में चो’री करने घु’से थे। तभी वहां मौजूद लोगों ने उन्हें देख लिया और उनकी जमकर पि’टा’ई कर दी। जहाँ बुधवार सुबह जानकारी मिलने के बाद घट’ना स्थल पहुंची पुलिस ने दोनों को डीवीसी बोकारो अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रभात खबर पर छपी खबर के अनुसार बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत गोविंदपुर बस्ती में मंगलवार की रात को आ’क्रोशि’त भी’ड़ ने वाहन सर्विसिंग सेंटर में बैट्री चो’री के आरो’पी 45 वर्षीय मुबारक अंसारी और अख्तर को रात को बेरह’मी से पी’टा सूचन मिलने पर सुबह मौके पर पुलिस पहुंची जहाँ दोनों युवको को अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद मुबारक नाम के युवक को डॉक्टरों ने मृ’त घो’षि’त कर दिया। जबकि अख्तर की हाल’त गंभी’र बनी हुई है।
पुलिस ने इस मामले के बाद सेंटर संचालक प्रेमचंद महतो, पत्नी व दोनों बेटो को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर हिरासत में लिये गये एक ही परिवार के इन पांच लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। डीएसपी अंजनि अंजन ने घट’ना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि प्रथम दृ’ष्ट’या यह मामला भी’ड़ द्वारा पी’टक’र ह’त्या का लगता है, अभी मामले की जांच चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर ई पंचायत अंतर्गत सीसीएल गोविंदपुर अस्पताल के सामने गोविंदपुर बस्ती निवासी प्रेमचंद महतो उनके पुत्र कुंदन महतो एवं नंदन महतो वाहनों को धोने के लिए सर्विसिंग सेंटर चलाते हैं। मंगलवार की रात को लगभग दो बजे प्रेमचंद महतो की पत्नी नैना देवी लघुशंका के लिए सेंटर स्थित अपने घर से बाहर निकली, तो देखा कि दो व्यक्ति वाहन की बैट्री चु’राकर लेकर जा रहे थे।
One more case of Mob Lynching, Bokaro, Jharkhand.
2 people were beaten up by mob on on the accusation of theft.
One person Mubarak Ansari died and other person Akhtar Ansari is severe injured.
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) November 6, 2019
चो’री करते देख नैना देवी में शोर मचाया जिसके बाद घर के सभी सदस्य प्रेमचंद महतो, कुंदन महतो एवं नंदन महतो ने दौड़ाकर बैट्री लेकर जा रहे दोनों चोर को धर दबोचा और सर्विसिंग सेंटर के बाहर पड़े हुए एक बिजली के पोल से उन्हें बां’ध दिया। जिसके बाद उनलोगों ने घट’ना की जानकारी गोविंदपुर बस्ती में रहने वाले अन्य लोगों को दी।
सूचना पाकर गोविंदपुर बस्ती से रात्रि में काफी संख्या में लोग सर्विसिंग सेंटर में जमा हो गये। और भी’ड़ के द्वारा पूछे जाने पर 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपना नाम मुबारक अंसारी पिता स्व हुसैनी अंसारी तथा दूसरे ने अख्तर अंसारी, पिता कुरबान अंसारी उम्र 26 वर्ष तथा निवास स्थान नयी बस्ती बताया। भी’ड़ ने ला’त-घूं’सों एवं च’प्प’ल एवं डं’डे से दोनों की जमकर पिटा’ई की।
वही सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मार्निंग वाक पर निकले लोगों में से किसी ने घट’ना को देखकर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मुबारक अंसारी एवं अख्तर अंसारी को लेकर इलाज के लिए डीवीसी के अस्पताल पहुंचाई। अस्पताल लाने के क्रम में ही मुबारक अंसारी की मौ’त हो गयी, जबकि गंभी’र रूप से घाय’ल अख्तर अंसारी का इलाज चल रहा है।
अस्पताल में भरती अख्तर अंसारी ने पुलिस को उक्त घट’ना की पूरी जानकारी दी और बताया कि वह एवं मुबारक अंसारी बैट्री चो’री कर लेकर जा रहे थे, उसी दौरान पकड़े गये और भी’ड़ ने उनके साथ मा’रपी’ट की. इस मा’रपी’ट के कारण ही मुबारक अंसारी की मौ’त हो गयी।