नई दिल्लीः 2019 के लोकसभा चुनाव में संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सपा के टिकट पर सांसद बने शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर चर्चा में हैं। आपको बता दें सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन संसद में वंदेमातरम् को लेकर हंगामा हुआ था। दरसअल, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने संसद में वंदेमातरम् का विरोध किया, जिसके बाद जोरदार हंगामा हुआ। बर्क संसद में शपथ लेने के लिए उठे तो सदन में वंदे मातरम् के नारे लगने लगे। शपथ लेने के बाद सपा सांसद ने वंदे मातरम् का विरोध किया। उन्होंने वंदे मातरम् कहने से इंकार कर दिया।
अब एक बार फिर सँभल संसदीय सीट से निर्वाचित साँसद शफीकुर्रहमान बर्क़ ने ताजा बयान आया है साँसद शफीकुर्रहमान बर्क़ ने कहा कि मुसलमान अल्लाह के भरोसे जिं’दा है कांग्रेस-भाजपा या मोदी के भरोसे नहीं मुसलमान भारत में रहेगा और देश और अपनी कौम की खिदमत करेगा और इस मुल्क को आगे बढ़ाएगा।
बर्क ने कहा है कि देश के मुसलमानों को डिमोरलाइज करने की बात की जा रही है लेकिन मुसलमान डिमोरलाइज नहीं होगा वही सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में सपा सांसद बर्क ने कहा कि, वो जाने मैं क्या बोलूं. नमाज कोई परमानेंट नहीं पढ़ी जाती. नमाज़ 10 से 15 मिनिट के लिए होती है अगर कभी जगह कम पड़ जाती है तो सड़क पर पढ़ते हैं. नहीं तो नमाज़ हमेशा मस्जिद में ही होती है।
दरअसल पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार रात कोलकाता के नजदीक हावड़ा में इकट्ठा होकर बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. उनका कहना है कि शुक्रवार को मुस्लिमों के नमाज पढ़ने के दौरान सड़क ब्लॉक होने का विरोध किया है।
शपथ के बाद संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा “वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है, मैं वंदेमातरम नहीं कह सकता….
इस नादान के लिये अपनी राय जरूर दें…. 🙏pic.twitter.com/6p9HYjAqjX
— Aditya patel (@_aadiiii___) June 19, 2019
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भाजपा यूथ विंग के स्थानीय प्रमुख ओपी सिंह ने कहा ममता बनर्जी के शासन में हमने देखा है कि ग्रांड ट्रंक रोड और अन्य प्रमुख सड़कों को नमाज के लिए शुक्रवार को रोड ब्लॉक कर दिया जाता है. ऐसे में एंबुलेंस बच्चे समय पर स्कूल और लोग अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाते है।