हैदराबाद: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए दु’ष्क’र्म के चारों आरोपियों का पुलिस ने एन’काउंट’र कर दिया है। इसकी पुष्टि दराबाद के पुलिस कमिश्नर ने इन चारो आरोपियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इन चारों लोगों पर दु’ष्क’र्म और मर्ड’र का आरोप था। वही एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद पीड़ि’त के पिता ने कहा- हमारी बच्ची को गुजरे हुए 10 दिन हो गए। तेलंगाना सरकार, पुलिस और जो लोग मेरे साथ खड़े थे, उन्हें बहुत बहुत बधाई। वहीं, पीड़ि’ता की बहन ने कहा कि आरोपी एन’काउं’टर में मा’रे गए। मैं इससे बहुत खुश हूं। यह एक उदाहरण होगा, उम्मीद है आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा।
दरअसल, शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी के मुताबिक पुलिस चारो आरोपि’यों को घट’नास्थल पर क्राइस सीन रिक्रिएट करने के लिए लेकर पहुंची थी। जहां उन्होंने डॉक्टर रेड्डी को कैरोसि’न डालकर जला’या था। पूछताछ और घट’ना को रीक्रिएट करने के दौरान आरोपी पुलिस के ह’थिया’र छु’ड़ा कर भागने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फा’यरिं’ग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फा’यरिं’ग की, जिसमें चारों आरोपी मा’रे गए।
घटनास्थल पर लगे तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे
साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि चारों आरोपी शुक्रवार तड़के 3 से 6 बजे के बीच शादनगर स्थित चतनपल्ली में ए’नकाउं’टर में मा’रे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि घट’ना में दो पुलिसकर्मी भी घाय’ल हुए हैं।
पुलिस ने जिस जगह चारों आरोपियों का एन’काउंट’र किया, वहां सुबह होते ही भारी भीड़ जुट गई। पुलिसकर्मी और कमिश्नर सज्जनार जब घट’नास्थल का मुआयना करने पहुंचे, तो लोगों ने डीसीपी-एसीपी औरतेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही कुछ लोगों ने पुलिसवालों पर फूल भी बरसाए।
Hyderabad: Senior Police officials arrive at the site of the encounter. All four accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with the police when the accused tried to escape while being taken to the crime spot. https://t.co/TB4R8EuPyr pic.twitter.com/7fuG87MP0m
— ANI (@ANI) December 6, 2019
वही तेलंगाना के कानून मंत्री ए इंद्राकरण रेड्डी ने एक स्थानिये न्यूज चैनल से बात चित के दौरान कहा- भगवान ने कानून से पहले सजा दे दी आरोपियों को। उनके साथ जो हुआ उससे पूरा हिंदुस्तान खुश है। टीवी में हमने देखा कि आरोपी पुलिस के ह’थिया’र लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जो हुआ अच्छा हुआ।
The spot where the four where shot dead around 50 kms from Hyderabad pic.twitter.com/sLfuu2NHCv
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) December 6, 2019
बता दें कि 27-28 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दु’ष्क’र्म के बाद उसकी ह#त्या कर दी गई थी। पुलिस को 28 नवंबर को महिला डॉक्टर का श’व ज’ली हालत में मिला था। इसके बाद पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। घट’ना के बाद पूरे देश में भारी विरो’ध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। संसद लेकर सड़क तक इस मामले की गूं’ज थी।
इस घट’ना के 36 घंटों के भीतर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अगले दिन शादनगर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को चेरलापल्ली जेल में भेजा दिया गया था।