नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन लगातार जारी है। बता दें छात्र नए हॉस्टल मैनुअल और फीस बढ़ोतरी के खिला’फ संसद तक मार्च निकाल रहे थे इस दौरान करीब दो से तीन हजार स्टूडेंट मार्च में शामिल हुए जेएनयू गेट पर लगाए गए तीन बैरिकेड को छात्रों ने तो’ड़ दिया इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल है। बता दें कि संसद की ओर बढ़ रहे छात्राओं पर पुलिस ने ला’ठीचा’र्ज किया है। जिसमे कई छात्र छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, इससे पहले छात्र तीन लेयर सिक्योरिटी को भी तो’ड़ चुके हैं और अब अब छात्र बेर सराय रोड पर बने आखिरी बैरिकेड को तो’ड़ने की कोशिश में लगे हैं। वहीं बैरिकेड तो’ड़ने की कोशिश कर रहे कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। जेएनयू कैंपस के बाहर धा’रा 144 लागू कर दी गई है। मौके पर पुलिस बल छात्रों को रोकने के प्रयास में लगी है।
Delhi: Jawaharlal Nehru University (JNU) students march to Parliament stopped by Police near Safdarjung Tomb. They are demanding complete fee roll back along with other demands. pic.twitter.com/1NikWSWHvJ
— ANI (@ANI) November 18, 2019
न्यूज़ ट्रेक में छपी खबर के अनुसार यूनिवर्सिटी के छात्र नए हॉस्टल मैनुअल के विरोध में जेएनयू से संसद की ओर बढ़ चुके हैं। वहीं आज से ही संसद के शीतकाली’न सत्र की भी शुरुआत होने वाली है। इस पर जेएनयूएसयू ने कहा कि, ऐसे समय में जब देशभर में फीस में बढ़ोत्तरी बहुत अधिक पैमाने पर हो रही है तो छात्र समग्र शिक्षा के लिए आगे आये हैं।
#Live | #JNUWar intensifies.
Massive clash between cops & students. Cops resort to lathicharge.TIMES NOW’s Priyank Tripathi with ground details. Listen in. pic.twitter.com/5Uq0slDV5z
— TIMES NOW (@TimesNow) November 18, 2019
वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा है, इसलिए वो संसद तक मार्च निकाल रहे है। इस दौरान सफदरजंग के रास्ते से संसद की ओर कूच करते जेएनयू के छात्रों पर पुलिस ने ला’ठीचा’र्ज किया और सफदरजंग मकबरे के पास ही इन्हें रोक लिया गया है।
#WATCH: Jawaharlal Nehru University (JNU) students protest near Safdarjung Tomb after their march to Parliament was stopped by Police. They are demanding complete fee roll back along with other demands. pic.twitter.com/qstFa3G5SN
— ANI (@ANI) November 18, 2019
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग रखी कि बढ़ाई गई फीस पूरी तरह से वापस ली जाए। साथ ही हमारे जिन साथियों को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया है उन्हें छोड़ा जाए। आपको बता दें इस वक्त छात्र सफदरजंग मकबरे के पास पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां से प्रधानमंत्री आवास और संसद लगभग 300-400 मीटर की दूरी पर है।
छात्र संसद भवन की तरफ जाने की लगातार कोशिश करने के बावजूद पुलिस द्वारा रोके जा’ने के बाद जेएनयू छात्रों ने अपना रास्ता बदल लिया है। अब वे वसंत विहार की ओर से मुड़कर संसद की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं।