कौमी एकता और भाईचारे की घिसी पिटी बातों को एक तरफ रखते हैं और आज ये मान लेते हैं कि भारत में हिन्दू मुसलमा’नों से और मुसलमा’न हिन्दुओं से नफरत करने लगा हैं आपको इस बात से ज्यादा आश्चर्य में पड़ने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया को देखिए वहां हर रोज दं’गा होता है. सुबह होते ही एक कट्ट’रपंथी दूसरे पर हम’ला बोल देता है. ऐसे में दूसरा भी खामोश नहीं रहता वो भी पलटवार कर देता है। इसमें हिंदू कौन है और मुसलमा’न कौन, इसपर ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है।
आज के हालातो को देखते हुए ये कहना गलत नहीं है कि सोशल मीडिया के आने के बाद नफरत के उन परिंदों को पंख मिल गए है जिनके जीवन का एक ही उद्देश्य है की दूसरे समुदाय को अपशब्द कहना अब बात करते है मौजूदा वक्त की जहाँ सोशल मीडिया पर धार्मिक कमेंतो की बाढ़ सी आ गई है लाखों करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर धार्मिक कमेंट कर रहे हैं कोई मुस्लि’म के खिलाफ है तो कोई हिंदू के खि’लाफ है।
लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी लोग है जो इन दोनों समुदाय को मिलाने की बात कर रहा है एक वक़्त था जब लोग दिलों में कुंठा लिए थे, मगर इस बात से डरते थे कि अगर अपने दिल में बसी उस नफरत को वो लोगों के सामने लाएं तो समाज क्या कहेगा. लेकिन सोशल मीडिया ने अब ऐसा लोगों को बेपरवाह बना दिया है।
ट्विटर के दूसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी अरब के प्रिंस हैं. लेकिन #मुस्लिमो_का_संपूर्ण_बहिष्कार इंडिया में ट्रेंड कराया जा रहा है.
इस हैशटैग के साथ गजब बातें चल रही हैं. लोग रामपाल को ट्रेंड कराना नहीं भूले. पता नहीं ये लोग किसके दुश्मन हैं और किसके दोस्त. pic.twitter.com/O0xkGCUQGR
— Jyoti Yadav (@jyotiyadaav) October 20, 2019
आपको बता दें कमलेश तिवारी ह’त्याकां’ड के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगा’मा मचा हुआ है इस मामले को लगातार सांप्रदायि’क रं’ग देने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसी बीच कुछ समझदार लोग ऐसे हैं जो इस मामले को धर्म के एंगल से ना देखते हुए लोगों से आ’पत्तिजन’क टिप्प’णि’यां करने को मना कर रहे हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया के टि्वटर यूजर्स ट्विटर पर आ’पत्तिज’नक टि्वटर ट्रेंड्स भी चला रहे हैं कल ही हमने इस पर एक विस्तार में खबर बनाई थी लेकिन अब यूजर्स की बात कर लेते हैं जो लोग दोनों धर्मों को नफरत से अलग हटकर सोचने की बात कह रहे हैं।
पैगंबर मोहम्मद के बारे में खराब बातें ट्रेंड कराने के बावजूद मुस्लिमों की तरफ से हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कोई भी खराब बात ट्रेंड नहीं कराई गई. इसके जवाब में मुस्लिम समाज पैगंबर की शिक्षाओं को ही ट्वीट करता रहा.
प्रोवोक करने के बावजूद ये धैर्य रखना काबिले तारीफ है. 🌿🌿
— Jyoti Yadav (@jyotiyadaav) October 21, 2019
इसी बीच एक पत्रकार ने मुस्लिम समुदाय के नबी हुजूर पाक मोहम्मद साहब पर ऐसा ट्वीट किया है जिसे पढ़कर आप भी तारीफ करेंगे जब कुछ सोशल मीडिया यूजर ट्विटर पर आ’पत्तिजनक बातें कर रहे थे उसी वक्त उस महिला पत्रकार ने यह ट्वीट किया है और महिला पत्रकार का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।
लगे हाथ बता दें कि योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर में भी मुहम्मद साहब के नाम का शिलापट्ट है. मंदिर के बाबाओं ने ज्ञान प्राप्त करने के लिए यात्राएं की थीं और पैगंबर की शिक्षाओं को भी स्थान दिया.
गाली देने से क्या होगा? बुद्ध ने कहा है कि मैंने तुम्हारी गाली वापस कर दी.
— Jyoti Yadav (@jyotiyadaav) October 21, 2019
आपको बता दें ज्योति यादव नाम की यह महिला पत्रकार नौजवान है और द प्रिंट पोर्टल के लिए रिपोटिंग करती हैं इससे पहले यह कई बड़े मीडिया हाउस में भी काम कर चुकी हैं आपको बताते हैं साथ ही साथ आपको बताते चलें पत्रकारिता जगत में द प्रिंट निष्पक्ष पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान रखता है।