राजस्थान में हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. राजस्थान में सत्ताधारी बीजेपी को करारी हार मिली. 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में कांग्रेस ने 99 सीटें पर जीत दर्ज की है वहीँ भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 73 सीटें ही जीत सकी. जबकि बहुजन समाज पार्टी को 6 सीटें मिली, राष्ट्रीय लोकदल को 1 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 सीटें प्राप्त हुई और मार्क्सवादी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं. राजस्थान में हुए इस चुनाव में 18 मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी अपना भाग्य अजमाया था.
कांग्रेस, बसपा, बीजेपी कि और से उतरे 18 मुस्लिम प्रत्याशियों में से 8 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं किशनपोल विधानसभा सीट पर पुनः मतगणना की गई जिसमें कांग्रेस के अमीन काजगी ने जीत दर्ज की है.

वहीं इस चुनाव में बीजेपी ने एक मात्र मुस्लिम उम्मीदार टोंक से उतारा था. जिसे हार का सामना करना पड़ा. युनुस टोंक के दमदार नेता के तौर पर जाने जाते है और उन्हें राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के खिलाफ उतारा गया था.
आपको बता दें कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में भी सिर्फ एक ही मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया था. एमपी में बीजेपी ने भोपाल उत्तर से फातिमा को टिकट दिया था जिन्हें कांग्रेस के आरिफ अकील से शिकस्त का सामना करना पड़ा. आरिफ अकिल फातिमा को हरा कर चौथी बार विधायक बने.
राजस्थान में उतरे 18 मुस्लिम उम्मीदवारों के परिमाण नीचे प्रदर्शित है.
- 1 आदर्श नगर- रफीक टांक (कांग्रेस) जीत (88541)
- 2 रामगढ़ सेतिया- जुबेर खान (कांग्रेस) परिणाम नहीं
- 3 कामां- जाहिदा खान (कांग्रेस) जीत (110789)
- 4 सूरसागर- प्रो.अयूब खान (कांग्रेस) हार (81122)
- 5 लाडपुरा- गुलनाज (कांग्रेस) हार (83256)
- 6 पोकरण- सालेह मोहम्मद (कांग्रेस) जीत (82964)
- 7 फतेहपुर- हाकम अली (कांग्रेस) जीत (80354)
- 8 किशनपोल- अमीन कागजी (कांग्रेस) जीत (71189)
- 9 पुष्कर- नसीम अख्तर (कांग्रेस) हार (75471)
- 10 नागौर- हुबीबुर्रहमान (कांग्रेस) हार (73307)
- 11 मकराना- जाकिर हुसैन (कांग्रेस) हार (85713)
- 12 शिव- अमीन खान (कांग्रेस) जीत (84338)
- 13 संगरिया- शबनम गोदारा (कांग्रेस) हार (92526)
- 14 चूरू- रफीक मंडेलिया (कांग्रेस) हार (85383)
- 15 तिजारा- इमामुद्दीन अहमद खान (कांग्रेस) हार (55011)
- 16 सवाई माधोपुर- दानिश अबरार (कांग्रेस) जीत (85655)
- 17 नगर- वाजिब अली (बसपा) जीत (62644)
- 18 टोंक – युनूस खान (बीजेपी) हार (54861)