भारत में रमजान और कुछ देशो में रमदान एक ऐसा महीना होता है जिसकी आहात सिर्फ मुस्लिम ही नहीं पूरी दुनिया सुनती है. फिर चाहे उनका नाता किसी भी धर्म से हों, लेकिन सभी के लिए रमदान का महीना एक अलग महीना होता है. रमजान में रोज़ा रखना और सभी के साथ मिल कर ईद की सिवैय्या, शीरखुरमा खाना बहुत फेमस है.
रमजान की रौनक हर तरफ नजर आती है. शाम के समय पूरी दुनिया के लोग आज़ान का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. बड़ों से लेकर बच्चों तक सब इस महीने में इबादत में लग जाते हैं. तो चलिए देखते हैं रमजान की रौनक की कुछ ऐसी ही खास तस्वीरें जो आप के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएंगी.
यह मासूम बच्चा नमाज़ पढ़ते लोगों को हैरत के साथ देख रहा है. शायद वो समझने का प्रयास कर रहा है कि उनके बड़े क्या कर रहे हैं.
इफ्तार के समय रब से दुआओ के लिए उठे नन्हे हाथ. यह वो वक्त है जब सबकी दुआएं कबूल की जाती है.
जब नमाज़ का समय हो तो सब कम रोक दो. ऑटो ड्राइवर ऑटो के ऊपर बैठकर नमाज़ पढ़ते हुए
इस नन्हे सजदे को देखकर तो किसी के भी चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कुरहट आ ही जायेगी. बच्चो की ये मासूम सी हरकते भी इबादत हैं.
रमजान भूखा रहने का महिना नहीं है बल्कि इसका मकसद गरीबों की भूख ,प्यास और उनकी जरूरतों का एहसास दिलाना है.
इस महीने में किये गए हर अच्छे कामो का सवाब (पुण्य) ज्यादा मिलता है, 70 गुना ज्यादा मिलता है. कई लोग इस दौरान मस्जिद में तिलावत (क़ुरानशरीफ पढ़ना) करते हुए नजर आते है.
ईद के पहले रमजान के बाज़ारों की रौनक देखते ही बनती है.
इफ्तार के लिए साथ बैठा हुआ परिवार, अज़ान का इंतजार करता हुआ.