दुनिया भर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. देश भर में अब तक कोरोना कई शहरों को अपनी चपेट में ले चूका है. दुनिया भर में लोगों लोगों की इस वायरस की वजह से जिंदगी खत्म हो चुकी है. इस जानलेवा महामारी से लाखों की तादात में लोग पीड़ित है और एक डर के मौहाल में जीवन बिता रहे है.
इस वायरस की चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए लोग कई तरह की सावधानी रख रहे है. सावधानी ही सुरक्षा है का पालन करते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे है और अपने चेहरे को ढक कर रख रहे हैं. मौजूदा समय में लगभग हर शख्स मास्क से अपने चेहरे को ढक कर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे है.
इसी बीच एक महिला न्यूज़ एंकर मास्क लगाने को लेकर ट्रोल हो गई है. एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल रुबिका अपने कपड़ों से मैंचिग के मास्क उपयोग करने के चलते सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गई है.
इनका मास्क भी मैचिंग का होता है और बातें पाकिस्तान की करती है लेकिन मज़दूरों के नाम पर इनके गालों में छाले पढ़ जाते है जीभ पर फेविकॉल @RubikaLiyaquat जी बताइये कितने डिबेट करी है अब तक गरीब,मज़दूर किसानों के लिए क्योंकि लॉक डाउन इनको बर्बाद करने में गोदी मीडिया भी जिम्मेदार है pic.twitter.com/1XLBPHIGcL
— Dr.Sunil Kumar Meena (@Drsunil0198) May 18, 2020
रुबिका लियाकत की कुछ तस्वीरों को ट्रोल करने वाले लोग वायरल कर रहे हैं. इन तस्वीरों में रुबिका कपड़ों के मैचिंग के मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं. जिस पर लोग तीखे अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं कि महिला एंकर ने तो इस भयानक और जनलेवा महामारी को भी फैशन बना कर रख दिया है.
असली पत्रकारों का ध्यान मुद्दों पर है जबकि #रुबिका_लियाकत अपने कपड़ो के साथ मास्क की मैचिंग पर ध्यान दे रही हैं। #मीडिया_वायरस pic.twitter.com/eiCVP8eKqZ
— Mukhtar Husain🇮🇳 (@Mukhtar91938882) May 19, 2020
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि लगता है रुबिका लियाकत ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की उस बात का कुछ और ही मतलब निकाल लिया कि भारत ने कोरोना से उपजी आपदा को अवसर में बदल लिया हैं.
रुबिका लियाकत : न्यूज़ का तो पता नहीं लेकिन आप एक्टिंग बहुत अच्छा करती हैं, ऊपर से ड्रेसिंग सेंस तो कमाल का है, एकदम मैचिंग मास्क, इसी मैचिंग के चक्कर में कल इन्होंने पाकिस्तान के पी एम से सवाल पूछ डाला । Well Done 👏👏👏 pic.twitter.com/V9xM6w7Z8T
— Zahid Akhtar (@ZahidAkhtar007) May 18, 2020
वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि इन गंभीर और मुश्किल हालातों के दौरान पत्रकारों का ध्यान असली मुद्दों पर होना चाहिए लेकिन रुबिका लियाकत अपना ध्यान कपड़ों की मैचिंग के मास्क लगाने में लगा रही हैं.
रुबिका लियाकत : न्यूज़ का तो पता नहीं लेकिन आप एक्टिंग बहुत अच्छा करती हैं, ऊपर से ड्रेसिंग सेंस तो कमाल का है, एकदम मैचिंग मास्क, इसी मैचिंग के चक्कर में कल इन्होंने पाकिस्तान के पी एम से सवाल पूछ डाला । Well Done 👏👏👏 pic.twitter.com/V9xM6w7Z8T
— Zahid Akhtar (@ZahidAkhtar007) May 18, 2020
वहीँ दूसरी तरफ कुछ ऐसे यूजर भी हैं जो रुबिका लियाकत को इस मसले को लेकर ट्रोल करने वालों के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने रुबिका का बचाव करते हुए लिखा हैं कि कौन क्या पहने इस पर किसी दुसरे को बोलने या सोचने का कोई हक़ नहीं है. वहीं अभी तक रुबिका के द्वारा इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नही आई हैं.