पिछले कुछ सालों में बड़ी और सुपरहिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक बार फिर मीडिया और लोगों की चर्चा में हैं| संजय लीला भंसाली जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्म बनाई हैं इस बार वह सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम है इंशाअल्लाह| बता दें कि इस बार बॉलीवुड में पहली बार सलमान खान के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी| पहली बार नज़र आने वाली सलमान और आलिया भट्ट की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।
बता दें की सलमान खान कि फिल्म इंशाअल्लाह ईद 2020 पर रिलीज़ होने वाली थी पर हाल ही में सलमान खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ऐसा एलान किया है जिससे उनके उनके फैन ज्यादा खुश नहीं हैं सलमान ने ट्वीट किया है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म इंशाअल्लाह अब ईद 2020 पर रिलीज़ नहीं होगी|
लेकिन इसी एलान के साथ सलमान ने अपने फेन से वादा भी किया है कि वे ईद 2020 पर उनसे मिलने जरूर आएंगे| सलमान खान ने ईद 2020 और ‘इंशाअल्लाह’ को लेकर अपने ट्विटर पर ऐलान किया है कि ‘संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म की रिलीज़िंग डेट अब आगे बढ़ गई है लेकिन मैं फिर भी ईद 2020 पर आप सबसे मिलने के लिए आऊंगा. इंशा-अल्लाह!’|
अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान ईद पर अपने फैन्स के लिए क्या जोरदार तोहफा लेकर आते हैं| आपको बता दें कि इन दिनों सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ‘दबंग 3’ को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं|
The film with Sanjay Leela Bhansali is pushed but I will still see you all on Eid, 2020. Insha-Allah!!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2019
इसी के साथ सलमान खान अपने सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस को भी लेकर आ रहे हैं.लेकिन अब देखना यह है कि वे ईद 2020 पर अपने फैन्स के लिए क्या तोहफा लेकर आते हैं…
साभार: #NDTVIndia