बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सना खान’ ने मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह किया, सोशल मीडिया में फिर चर्चा
गुजरात/सूरत: अपनी हाई-फाई लाइफस्टाइल को छोड़ कर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सना खान’ (Sana Khan) ने ‘मौलाना मुफ्ती अनस’ (Maulana Mufti Anas) से निकाह करके सबको चौंका दिया है. आपको बात दें कि ये वही सना खान है जो बिग बॉस (Bigg Boss) में सलमान खान (सलमान खान) की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट रहीं.
पूर्व अभिनेत्री ‘सना खान’ ने ‘मौलाना मुफ्ती अनस’ से शरियत के हिसाब से बिलकुल सदा तरीके से निकाह करके सबको हैरान कर के रख दिया है. इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी ग्लैमरस लाइफ को कुछ महीनों पहले ही अलविदा कहा था.
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सना खान’ ने मौलाना मुफ्ती अनस से शादी रचाई
बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना खान अब मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह करने के बाद इस्लामिक तौर तरीकों से अपना जीवन यापन करेंगी, बताया जाता है कि अभिनेत्री सना खान ने अपने instagram अकाउंट से पुराने सारे फोटो डिलीट कर दिए, उनके अकाउंट पर सिर्फ वही फोटो है जिनमें वह हिजाब में दिख रही हैं.
हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की निकाह की रस्म के बाद वह केक काटती नजर आ रही हैं, वहीँ मौलाना मुफ्ती अनस वीडियो में सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
Sana Khan Married With Maulana Mufti Anas
आपको बता दें कि सना खान ने जिन मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी की है, वह गुजरात के रहने वाले हैं. बीते दिनों भी सारा खान काफी चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री उसको छोड़ने का ऐलान किया था.
View this post on Instagram
अभिनेत्री सना खान ने अपनी बाकी की जिंदगी इस्लाम और दीनी मजहब के रास्ते पर चलने की ख्वाहिश भी जताई थी. उनके इस फैसले पर भी सोशल मीडिया में इनके काफी चर्चे हुए थे.
निकाह की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद ‘सना खान’ और मौलाना मुफ़्ती अनस को लोग शादी की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.