मुंबई: सैफ अली खान की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में ज़ोर शोर से लगी हुई हैं. पिछले दिनों में सारा अली खान का नाम, सुशांत सिंह राजपूत वाले मामले में ड्रग्स को लेकर कुछ दिनों तक चर्चा में बनी हुई थीं.
अभी हाल ही में ‘सारा अली खान’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ फोटोग्राफर्स को पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
पोज़ देते वक़्त एक फोटोग्राफर सारा अली खान से कहता है, सारा मेम एक ‘नमस्ते वाला पोज़’ दीजिये, उसकी यह बात सुनकर सारा उसको जवाब देती हैं. जो आप इस नीचे दिए गए वीडियो में देखेंगे. सारा अली खान का यह वीडियो ‘बॉलवुड हेल्पलाइन’ इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस इन्स्ताग्राम वीडियो में डेनिम शॉर्ट्स के साथ पिंक शर्ट पहनी हुई हैं, जो उन पर खूब जंच रही है. सारा कैमरा की तरफ देखते हुए वीडियो और फोटो शूट करवा रही होती हैं तभी फोटोग्राफर उन्हें बोलते हैं कि मेडम सामने की तरफ देखिये.
उनकी बात सुनकर सारा कहती हैं, “मैं सबको देख रही हूँ. तब इसी दौरान सारा अली खान से उनमें से एक फोटोग्राफर बोल देता है, ” सारा जी नमस्ते वाला पोज तो दीजिए.” फिर वह एक के बाद एक दो बार उन लोगों को झुककर नमस्ते करते हुए एक ख़ास अंदाज़ में उनको पोज़ दे देती हैं.