भारत और सऊदी अरब के बीच के संबंध दिन व दिन और भी मजबूत होते जा रहे हैं| सऊदी अपने नए नए प्लानों के तहत भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने का विचार बना रहा है| इसी के चलते अभी हाल ही में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने एलान किया है कि वहाँ की सरकार भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी| बता दें कि भारत में सऊदी अरब के राजदूत डॉ. सऊद बिन मुहम्मद अल सती ने कहा कि उनके देश के लिए भारत बेहद आकर्षक निवेश बाजार है। ऐसे में सऊदी अरब तेल, गैस व खनन जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में भारत के साथ लंबी अवधि की साझेदारी का लक्ष्य रख रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है।सऊदी अरब भारत में ऊर्जा, रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, खनिज और खनन क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर के निवेश के बारे में सोच रहा है।
साथ ही आपको बता दें कि सऊदी देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी अरामको और भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच प्रस्तावित साझेदारी से दोनों देशों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में रणनीतिक भागीदारी झलकती नज़र आ रही है।
राजदूत का कहना था कि भारत की ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए उनका देश प्रतिबद्ध है। जब कभी भी किसी अन्य स्रोत से ऊर्जा आपूर्ति में भारत को बाधा पहुंचेगी, सऊदी अरब उसकी भरपाई करेगा और भारत को उस मुसीबत से निकालेगा|
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सऊदी की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको पर हुति’यों द्वारा ड्रो’न हम’ला किया गया था जिससे सऊदी तो काफी निकसान का सामना करना पद रहा है लेकिन इन सब के बावजूद भी सऊदी का भारत में निवेश एक एहम फैसला है|
Report: Saudi Arabia to invest USD 100 billion in India in petrochemicals and infrastructure.https://t.co/zTTuKl0Dzo
— TIMES NOW (@TimesNow) September 29, 2019
वहीँ दूसरी ओर अगर हम हम’ले की बात करें तो अभी तक अरामको पर हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है| इस हमले की वजह से अरामको कंपनी में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रोडक्शन में कमी आ गयी है| यह हम’ला सऊदी के लिए एक आ’त्मघा’ती हम’ला साबित हुआ है|
Saudi Ambassador Dr. Saud bin Mohammed Al Sati has said India is an an attractive investment destination for Saudi Arabia and it is eyeing long-term partnerships with New Delhi https://t.co/Pt9tQgMt1R #SaudiArabia
— The Hindu (@the_hindu) September 29, 2019
इसी हमले के चलते ईरान के राष्ट्रप’ति रूहा’नी ने कहा कि अमेरिका के नए आधुनिक टेक्नोलॉजी के बावजूद भी हमला कैसे मुमकिन हुआ| उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदा’री अमेरिका की है क्यूंकि सऊदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिका की है|
Under vision 2030, Saudi Arabia plans to diversify its economy while reducing its economic dependence on petroleum products.#India #SaudiArabia #TheNationThailandhttps://t.co/lozRklLTKt
— TheNationThailand (@nationnews) September 30, 2019
साभारः #AmarUjaala