नई दिल्लीः 79 वर्षीय ओमान के सुल्तान कबूस बिन सईद अल सईद के 10 जनवरी को निधन हो गया है। सुल्तान कबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर भारत सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद अल के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें क्षेत्रीय शांति का प्रतीक बताया।
बता दें ओमान के सुल्तान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि महामहिम सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद के निधन के बारे में जानकर बहुत गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि सुल्तान काबूस भारत के सच्चे दोस्त थे और उन्होंने भारत तथा ओमान के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने में सशक्त भूमिका निभाई है।
आपको बता दें 79 वर्षीय सुल्तान काबूस वर्ष 1970 से लगातार ओमान के सुल्तान बने हुए थे. वही सुल्तान के कार्यालय ने कहा कि उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन पर पर रॉयल कोर्ट के दीवान ने शोक संदेश जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुल्तान के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Oman’s Sultan Qaboos bin Said died on Friday evening, state media said early on Saturday without mentioning a cause of death, and a three-day period of national mourning was declared: Reuters pic.twitter.com/rATGKMNlNE
— ANI (@ANI) January 11, 2020
वही गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया की भारत सरकरा ने दिवंगत शख्सियत के सम्मान में 13 जनवरी को देशभर में राजकीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा, शोक के दिन भारत भर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन आधिकारिक मनोरंजन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा।
I am deeply saddened to learn about the passing away of His Majesty Sultan Qaboos bin Said al Said. He was a visionary leader and statesman who transformed Oman into a modern and prosperous nation. He was a beacon of peace for our region and the world. pic.twitter.com/7QnGhM5lNA
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2020
देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है। शनिवार को उनके निधन पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया था। काबूस अरब जगत में सबसे लंबे समय तक सुल्तान रहे। वो कुछ दिनों से बीमार थे। पिछले महीने हीं वह बेल्जियम से इलाज कराकर लौटे थे।
आपको बता दें सुल्तान काबूस अपने पिता को हटाकर ओमान के सुल्तान बने थे। उनके सुल्तान बनने के बाद देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी। सुल्तान काबूस के निधन के बाद उनके चचेरे भाई हैयथम बिन तारिक अल सईद ने उनकी जगह मिली है। उन्होंने शनिवार को शाही परिवार परिषद से मुलाकात की और उसके बाद पद की शपथ ली।