नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म भारत ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. सलमान खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते. अपनी दरियादिली के लिए पहचाने जाने वाले सलमान खान को उनके फैन्स भी तहेदिल से चाहते हैं इसलिए उनकी सभी फिल्में देश के साथ-साथ विदेशों में भी सुपरहिट डुपर हिट जाती है।
बीती रात सलमान ने एक बार फिर ऐसा ही काम किया है जिससे उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. दरअसल इन दिनों सलमान अपनी फिल्म ‘भारत’ के चलते बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं, ऐसे में सक्सेस पार्टी की जगह सलमान ने ऐसे लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जिन्होंने देश के बंटवारे का दर्द खुद झेला है।
इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर सलमान खान खुद भी मौजूद रहे. इतना ही नहीं इस दौरान सलमान खान ने उन परिवारों से पर्सनली बात भी की जिन्होंने उस बुरे दौर का अनुभव किया है. अब यह वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सलमान खान ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट से बुजुर्ग महिला के साथ बात करते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
हलाकि इस तस्वीर में सलमान काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में सलमान ने जो लिखा है उसे पढ़कर उनके फैंस भी समझ सकते हैं कि यह स्क्रिनिंग उनके लिए कितनी खास थी. सलमान ने कैप्शन में लिखा की 1947 की घटनाओं और विभाजन का अनुभव करने वाले वास्तविक परिवारों के लिए भारत की विशेष स्क्रीनिंग. उन सभी से मिलने के लिए सम्मानित असली ‘भारत’ परिवारों को सेल्यूट’
सलमान ने अपने कैप्शन में इन्हें असली ‘भारत’ परिवार कहा है. जाहिर सी बात है कि फिल्म का बड़ा हिस्सा बंटवारे की त्रासदी पर केंद्रित है इसलिए यह परिवार वाकई असली ‘भारत’ परिवार हुए।