नई दिल्ली: लाखों दिलों पर राज करने वाली बंगाली अभिनेत्री से नेता बनीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शादी की खबरों को लेकर खासी सुर्खियों में हैं। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद नुसरत जहां ने अभी सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण नहीं किया है। लेकिन इसी बीच 19 जून को नुसरत जहां ने कोलकाता के व्यवसायी निखिल जैन के साथ तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शादी रचाई। शादी के दो दिन बाद अब नुसरत और निखिल की क्रिश्चयिन वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं।
टीएमसी सांसद नुसरत जहां और निखिल ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नुसरत जहां व्हाइट वेडिंग ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं निखिल की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. बता दें 19 जून को नुसरत और निखिल जैन ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। इसका खुलासा खुद टीएमसी सांसद सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करके किया था।
नुसरत जहां ने 21 जून को क्रिश्चियन ब्राइडल लुक में अपनी नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर नजर आ रहा कि वो किसी समुद्र के पास खड़ी हैं और उनके चारों तरफ फूलों का खूबसूरत फ्रेम बना हुआ है। उन्होंने सफेद रंग का गाउन और हाथ में लाल रंग की चूड़ी पहन राखी है। नुसरत इस ब्राइडल गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ये क्रिश्चयिन वेडिंग भी इस्तांबुल के आस-पास किसी बीच के लोकेशन पर हुई है. उनकी इस शादी की तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत हैं. वहीं नुसरत जहां और निखिल ने अपनी क्रिश्चयिन वेडिंग के बाद बीच पार्टी भी ऑर्गेनाइज की. इस शादी में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए है।
आपको बता दें नुसरत जहां एक्ट्रेस, मॉडल और अब पश्चिम बंगाल के बशीरहाट सीट से टीएमसी सांसद हैं वहीं निखिल कोलकाता के नामी और सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है. नुसरत जैसे ही सांसद बनीं उन्होंने अपनी शादी का ऐलान कर दिया. दोनों ने पहले इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर कीं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।