नई दिल्ली: बुलंदशहर हिं#सा के 25 दिन बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के ह$त्यारे की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सुबोध सिंह को गोली मारने वाले शख्स प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं, रिवॉल्वर चुराने वाले की भी पहचान हो गई है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस के आला सूत्रों के मुताबिक़ जॉनी नाम के शख़्स ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की रिवॉल्वर चुराई थी, वहीं, प्रशांत नट ने उन्हें गोली मारी थी पुलिस जॉनी की तलाश जारी है. पुलिस को हाथ लगे दो वीडियो में ये दोनों शख्स साथ दिख रहा है।
जॉनी और प्रशांत नट दोनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं. बता दें कि प्रशांत नट के पकड़े जाने के बाद यूपी एसटीएफ़ जॉनी की तलाश कर रही है. वीडियो में प्रशांत नट घटना वाले दिन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार से उलझता नजर आ रहा है. पुलिस पूछताछ में प्रशांत नट ने ह$त्या की बात कबूल कर लिया है. प्रशांत से पूछताछ जारी है।
Bulandshehr Breaking:- @Uppolice arrested the accused PRASHANT NUTT who shot SHO Subodh Kumar dead , He can be seen in the video doing arguments with cops before the violence broke, He was not named in the FIR @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/hCs5lEIBTM
— Saurabh shukla (@Saurabh_Ndtv) December 27, 2018
आप को बता दे इस घटना में एक युवक की भी मौ$त हुई थी। प्रभाकर चौधरी के मुताबिक जब भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया था तो आत्मरक्षा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने गोली चलाई थी, जिससे सुमित की मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना के वीडियो और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में प्रशांत नट को संदिग्ध पाया गया था।
बीते 3 दिसंबर को हुई बुलंदशहर हिं$सा के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 6 लोगों ने अदालत में समर्पण किया था। शुरुआत में सुबोध सिंह की ह त्या का शक सेना के जवाब जीतू फौजी पर था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन अब पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह से उनकी पिस्टल छीनकर उन्हें गोली मारी थी।

अब सवाल यह है कि बुलंदशहर मामले में पुलिस बार-बार अपनी जांच का रास्ता क्यों बदल रही है और हर बार एक नई जानकारी क्यों सामने रख रही है। शुरु में इस हिंसा का मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को बताया गया। शुरु में उसे गिरफ्त में लेने के लिए थोड़ी बहुत तेजी दिखाई गई थी लेकिन अब योगेश के बारे में पुलिस खामोश है।