रमजान का पाक माह अपने अंतिम पढाव में चल रहा है. रमजान के माह को खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी लोग जोर-शोर से ईद की तैयारियों में जुट गए है. दुनिया भर में ईद की तैयारियां की जाने लगे है. इसी बीच युएई सरकार ने भी ईद के मौके पर एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे लोगों में काफी ख़ुशी है.
आपको बता दें कि दुबई में नौकरी करने वाले प्राइवेट और पब्लिक विभाग ने ईद पर 9 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है. ऐसे में अन्य देशों से आकार दुबई में काम करने वाले प्रविसियों को भी इसका लाभ मिलेगा.
ऐसे में अगर आप यह सोच रहे है कि ईद अल फितर पर आपको छुट्टी कब से कब तक मिलेगी. अगर कम छुट्टी मिली तो क्या करेगें. तो निश्चिंत हो जाएगें क्योंकि आपको कई दिनों की छुट्टी मिलेगी. यूएई सरकार ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की घोषणा की है.
ऐसे में अगर आप युएई के सार्वजनिक क्षेत्र का हिस्सा हैं तो गुरुवार को साइन ऑफ करके छुट्टियां मानाने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि आप ईद अल फितर के अवसर पर नौ दिनों का आनंद लेंगे. दरअसल यह नौ दिन की छुट्टियां गुरुवार से ही शुरू होने जा रही है.
Following the directives of His Highness Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan, the UAE Cabinet announces Eid Al Fitr holiday for the public sector to start on Sunday 2nd of June, for one week, with work resuming on Sunday 9th of June. #UAEGov
— UAEGov (@uaegov) May 26, 2019
इसे लेकर यूएई सरकार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी को जानकारी देते के लिए एक ट्वीट भी किया गया है. ट्वीट में इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के लिए ईद की छुट्टी रविवार 2 जून से शुरू होकर रविवार 9 जून तक चलने वाली हैं.