देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है इसी के चलते देश भर में लॉकडाउन लगया गया है. लॉकडाउन में बड़ी तादात में मजदूर वर्ग अपने घरों से दूर दुसरें शहरों में फंसे हुए है और घर वापसी की गुहार लगा रहे है. कई मजदूर को इस तेज गर्मी में भी हिम्मत जुटा कर पैदल ही अपने घर की तरफ निकल चुके है.
मजदूरों की मजबूरियों को देखते हुए हाल ही में कांग्रेस की और से घोषणा की गई थी कि वह मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए 1000 बसें चलएगी लेकिन अब यह मामला एक राजनीतिक विवाद का रंग ले चूका है. दरअसल कांग्रेस दवारा चलाई गई बसें उत्तरप्रदेश में प्रवेश नहीं कर पाई.
इसे लेकर अब मंगलवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सारी हदें पार करने का आरोप उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाया हैं. प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्विट में लिखा कि उप्र की योगी सरकार ने हद कर दी है. जिस समय हम सबको राजनीतिक परहेजों से परे जाते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासियों की मदद करना चाहिए वहां वह दुनिया भर की मुश्किलें हमारे सामने रखने में लगे है.
हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों की संख्या में राष्ट्र निर्माता श्रमिक और प्रवासी भाई-बहन धूप में पैदल चल रहे हैं।
परमीशन दीजिए @myogiadityanath जी, हमें अपने भाइयों और बहनों की मदद करने दीजिए pic.twitter.com/kNyxdKyxZA
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 17, 2020
वहीं योगी सरकार ने कांग्रेस नेताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस की तरफ से बसों के नंबरों की जो लिस्ट दी गई है वह गलत है इसमें से कई सारे वाहन दोपहिया ऑटो और लोडिंग वाहन हैं. इतना ही नहीं वाड्रा के सचिव और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ बसों की सूची में गलत जानकारी देने के लिए एफआईआर भी दर्ज की गई है.
उप्र सरकार ने हद कर दी है। जब राजनीतिक परहेजों को परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई बहनों को मदद करने का मौका मिला तो दुनिया भर की बाधाएँ सामने रख दिए। @myogiadityanath जी इन बसों पर आप चाहें तो भाजपा का बैनर लगा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगा दीजिए लेकिन हमारे सेवा भाव..1/2 pic.twitter.com/4SW3cax2H5
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 19, 2020
आपको बता दें कि प्रियंका ने 16 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र द्वारा मजदूरों की वापसी के लिए 1,000 बस देने की पेशकश की थी. वाड्रा ने बताया है कि उन्होंने बसें भेजी है जो गाजियाबाद बॉर्डर और राजस्थान बॉर्डर पर खड़ी है और यूपी सरकार द्वारा संचालन की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही हैं.
At 4 PM it will be 24 hrs since the buses were made available. If you want to use it, do it. Give us permission. If you want to use BJP party flags and stickers on buses then do it. If you want to say that you made those buses available, do it. But let the buses run: Priyanka GV https://t.co/maQweBUR9V pic.twitter.com/f1xbYI0X9V
— ANI (@ANI) May 20, 2020
इतना ही नहीं प्रियंका ने योगी के सामने पेशकश की है कि वह बसों पर बीजेपी के झंडे और स्टीकर लगाकर भी बसें चलाने को तैयार है. अगर बीजेपी सब से यह कहना चाहती है कि यह बसें बीजेपी द्वारा संचालित है तो यह भी उन्हें मंजूर है. लेकिन कम से कम बसों को अनुमति तो दी जाए.
प्रियंका ने बताया कि अगर इन बसों को अनुमति दे दी जाती तो अब तक 36000 लोग अपने घर रवाना हो चुके होते. वहीं अगर बसों के कुछ नंबर गलत हैं तो उन्होंने नई लिस्ट देने की बात भी कही. प्रियंका ने कहा कि हमारे सेवा भाव में मत ठुकराइए, इस आपकी एक राजनीति के चलते तीन दिन व्यर्थ हो गए है और इन्ही तीन दिनों में सड़कों पर चलते हुए हमारे देशवासी दम तोड़ रहे हैं.
श्रमिक भाई – बहनों के लिए ये संकट का समय है। इस समय संवेदना साथ उनकी मदद करना ही हम सबका उद्देश्य है। https://t.co/omrja4xjme
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 20, 2020