देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं, अभी हाल ही की बात करें तो प्याज़ के बढ़ते दाम जनता को रुला रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद देश में चर्चा महंगाई पर नहीं बल्कि हिंदू-मुसलमा’न पर हो रही है। बहस इसपर हो रही है कि देश के मुसलमा’नों को उनका हक़ मिलना चाहिए या पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए ग़ैर-मुस्लि’मों को उनका हक़ दिया जाना चाहिए।
हाल ही में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पास हो गया। तमाम राजनीतिक दलों के साथ देश के कई हिस्सों में इस बिल का भारी विरोध किया जा रहा है। CAB पर चल रहे विवाद के बीच अब ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। लोग विजेंदर सिंह के ट्वीट की तारीफ करते हुए उसे रिट्वीट और लाइक कर रहे हैं।
जब मसाला हिंदू-मुसलमा’न वाला अच्छा लगने लगे तो कौमें ‘प्याज़’ की चिंता नहीं करतींः विजेंदर सिंह
दरअसल ओलिंपिक मेडलिस्ट भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ज़ोरदार कटाक्ष करते हुए उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट किया, “जब मसाला हिंदू-मुसलमा’न वाला अच्छा लगने लगे तो कौमें प्याज की चिंता नहीं करतीं। बस कह रहा हूं”। विजेंदर का ये ट्वीट आते ही वायरल होने लगा। लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कमेंट करने वाले यूजर्स इस ट्वीट पर CAB के प्रति अपनी चिं’ता और विरोध भी जता रहे हैं।
जब मसाला हिन्दू मुस्लमान वाला अच्छा लगने लगे वो कौमें “प्याज” की चिंता नहीं करतीं😆 #JustSaying
— Vijender Singh (@boxervijender) December 11, 2019
वही बहुत से यूजर्स विजेंदर सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिख रहे हैं कि राजनेता तो यही चाहते हैं कि लोग हिंदू-मुस्लि’म में उलझे रहें और देश के तमाम मुद्दों की तरफ उनका ध्यान ना जाए। वहीं कुछ मुस्लि’म यूजर्स लिख रहे हैं कि विजेंदर जब आप मेडल लाए थे तब हम भी उसी तरह खुश हुए थे जिस तरह कोई भी देशवासी हुआ था..फिर हमारे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों।
ये मज़ाक की बात नही है सर, हम ने भी आप को अपना हीरो माना है उतना ही जितना किसी ओर भारतवासी मानता है,मैं भी आप की कामयाबी पर उतना ही झूमा था जितना कोई और,लेकिन आज मुझे आप लोगो के होते हुए ये साबित करना पड़ेगा कि मैं आप के जैसा ही हिंदुस्तानी हूँ, हमे आप से मदद चाहिए मजाक नही।🙏
— M. (@MalikMunawwar) December 11, 2019
विजेंद्र भाई अगर यह प्यार और रोजगार पर बात करेंगे तो सरकार नहीं चला पाएंगे
— Gaurav kishore (@gauravsharp472) December 11, 2019
आपको बता दें कि इस वक्त देशभर में नागरिकता संशोधन (CAB) बिल को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है। इस बिल में तीन पड़ोसी देशों से आए तमाम ग़ैर-मुस्लि’म को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। और देश के मुसलमा’नों को इस बिल में कोई राहत नहीं दी गई है। जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं और देशभर में इसपर बहस की जा रही है।