बरेली के फरीदपुर से गुजरात में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी बस राजस्थान के अजमेर में एक ट्रक से टकरा गई| इस हादसे में मोके पर ही 8 लोगों की मौ’त हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घाय’ल हो गए। वही इनमे से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की हाल’त गंभी’र बताई जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| एक साथ आठ लोगों कि मौ’त से कस्बे में मात’म छाया हुआ है| साथ ही इस घट’ना के बाद से किसी के घर में भी चूल्हा नहीं जला है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को 8 लोगों को एक साथ सुपुर्दे खाक किया गया है।
आपको बता दें कि फरीदपुर तहसील के मोहल्ले फर्रखपुर के करीब 80 लोग पूरे परिवार के साथ रोजी रोटी की तलाश में एक डीलक्स बस में गुजरात जा रहे थे| ये सभी गुजरात की ईट भट्टे में काम करते थे| 21 सितंबर को फरीदपुर से ये बस गुजरात के लिए रवाना हुई, बस जैसे ही राजस्थान के अजमेर शहर पहुंची तभी वहां बस ड्राइवर के ओवरटेक करने की वजह से बस ट्रक से जा भि’ड़ी और यह गंभी’र हाद’सा हो गया|
बता दें कि टक्क’र इतनी जबरद’स्त थी की मौके पर ही आठ लोगों की द’र्दना’क मौ’त हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग इस हाद’से में घाय’ल हो गए| वहीं हाद’से में घाय’ल हुए करीब आठ लोगों की हाल’त गंभी’र बताई जा रही है|
इसी के चलते घाय’ल हुए लोगों को अजमेर के ही अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है| बस में सवार मंजूर अली का कहना है कि बस का ड्राइवर शरा’ब पीये हुए था और ट्रक को ओवरटेक कर रहा था जिस वजह से ये हाद’सा हुआ|
Rajasthan: 8 people died and 20 people were injured after a bus rammed into a truck near Lamana village in Ajmer, earlier today. Injured are undergoing treatment at a hospital. pic.twitter.com/uRQjtN1lXN
— ANI (@ANI) September 22, 2019
हादसे के बाद सभी श’वों का अजमेर में ही पो’स्टमार्ट’म कराया गया और बाद में उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया| इस मामले में एसडीएम विशु राजा का कहना है कि इस हाद’से में 8 लोगों की मौ’त की सुचना मिलने पर वो मृ’त’कों के घर जाकर उन्हें मदद का आश्वास’न दिया है|
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी घट’ना से शासन को अवगत करवा दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि घट’ना में मारे गए मजदूरों के नाम मेहरूनिसा पुत्री बातून शाह नियाज अली ईंट भट्टा ठेकेदार इमरान इदरिस शबनम उर्फ शबाना पत्नी गुड्डू अली आरिफ अलीना तीन साल की एक रुबीना बच्ची हैं|
साभार: #ABPNewsLive