लखनऊ: उत्तर प्रदेश हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की ह’त्या के बाद अब उनकी पत्नी किरण तिवारी ने पति की कमान संभाल ली है कमलेश तिवारी की पत्नी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। किरण तिवारी ने अपने पति की जिम्मेदारी संभालते हुए हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया है। हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष बनने के बाद किरण तिवारी ने कहा कि कमलेश तिवारी के ह’त्यारों को सरकार फां’सी दे, न दे पाए तो हमें सौंप दे।
बता दें कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने शनिवार को पत्रकारो से वार्ता में कहा कि वह कमलेश तिवारी के सपनों को हर कीमत पर पूरा करेंगी। जागरण में छपी खबर के अनुसार, उन्होंने कहा की ह’त्यारों को जेल में रखकर मेहमाननवाजी करने के बजाय उन्हें जल्द से जल्द फां’सी दें। अगर सरकार यह नहीं कर सकती है तो ह’त्यारों को हमको सौंप दे हम अपने ढंग से निपट लेंगे।
वही किरण तिवारी ने राज्य सरकार पर भड़कते हुए कहा की मेरा मुंह बंद कराने के लिए सरकार ने हमें 15 लाख रुपये दे रही है। हमने सरकार से भीख नहीं मांगी थी, उनका चेक वैसा का वैसा ही रखा है। भाजपा नेता पर कोई आ’तं’की हमला होता है तो मैं 30 लाख रुपये अपनी तरफ से दूं’गी। किरण ने कहा की योगी जी को हमने बुलाया लेकिन नहीं आए एक हिंदूवादी नेता मरा तो मिलने नहीं आए। उल्टा उन्होंने हमें अपने आवास पर बुलवाया।
Ms. Kiran Tiwari taunted the BJP government for the ₹15 lakh compensation, saying she would return the cheque with an additional ₹15 lakh to the BJP if any of its leaders ever fell victim to a “terror attack”.https://t.co/JvU3AyEOFU
— The Hindu (@the_hindu) October 26, 2019
आपको बता दें कमलेश तिवारी ह’त्याकां’ड से जुड़े कई सवालों के जवाब अब भी मिलना बाकी है। पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही हुई है। उनके खिलाफ क्या करवाई की गई है। इन लोगों को अरेस्ट नहीं किया गया था उन्होंने आत्म समपर्ण किया है।
#KiranTiwari, the wife of slain #HinduSamajParty chief #KamleshTiwari, has said that she was not satisfied with the investigations into her husband’s murder and demanded an #NIA inquiry.
Photo: IANS pic.twitter.com/Z6HB9Vi3NC
— IANS Tweets (@ians_india) October 27, 2019
किरण ने कहा की हमने एनआइए की जांच मांगी थी, जितने आरोपी थे उन्हें सजा दी जाए। प्रशासन और शासन की कमी थी कि उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दी। नाका थाना और सरकार सुरक्षा नहीं दे रही थी। मेरे पति ने एक दिन पहले भी सुरक्षा मांगी थी।की दूसरे दिन उनकी ह’त्या कर दी।
source: jagran