देश भर से कोरोना सं’क्रम’ण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. अभी तक भारत में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1 लाख 18 हजार के पार पहुंच चुकी हैं. देश के ज्यादातर राज्यों से कोरोना के केस देखने को मिल रहे हैं. देश में लापरवाहियों के चलते भी केसों की संख्या में तेजी देखने को मिली हैं. कई बड़े संस्थानों में काम करने वाले लोगों में से बड़ी तादात में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिससे देश की कोविड-19 के खिलाफ यह जं’ग और चु’नौती’पूर्ण होती जा रही हैं.
ऐसे ही एक बड़े मीडिया समूह में आश्चर्यजनक रूप से बड़ी तादात में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई हैं. मीडिया ग्रुप इंडिया टुडे के लिए कार्य करने वाली एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि जी न्यूज़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई हैं. यह खबर सामने आने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
पत्रकार ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि जी न्यूज़ में कोरोना सं’क्रमि’तों की संख्या 66 हो गई हैं. इसके बाद से ही ट्वीटर पर ज़ी न्यूज़ के संपादक और एंकर सुधीर चौधरी पर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा निशाना साधा जा रहा हैं. सोशल मीडिया यूजर ज़ी न्यूज़ को कोरोना का नया हॉटस्पॉट तक बता रहे हैं.
आपको बता दें कि पत्रकार मिलन शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट किया था. वह इंडिया टुडे के लिए काम करती हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में दावा किया था कि ज़ी न्यूज़ में कुल 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. मिलन शर्मा द्वारा किया गया यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.
A total of 66 people have tested positive at Zee News. It has emerged to be a cluster. #Covid_19
— Milan Sharma (@Milan_reports) May 21, 2020
इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कोरोना सं’क्रम’ण के बाद भी जी न्यूज़ ने अपने कर्मचारियों को काम पर आने के लिए मजबूर किया. इसलिए उनकी सरकार से मां’ग है कि ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ आ’परा’धिक कार्रवाई की जानी चाहिए.
इन 66 लोगों से अन्य कितने लोगों में सं’क्रम’ण हुआ होगा इसका फ़िलहाल अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. वहीं एक मीडिया हाउस में इतनी बड़ी तादात में कर्मचारियों का सं’क्रि’म’त होना कोई सामान्य घटना नहीं है.
यह घटना एक ला’परवा’ही की तरह इंगित करती है. यह ला’परवा’ही प्रबंधन और सुधीर चौधरी की मानी जा रही है, क्योंकि सुधीर एंकर होने के साथ साथ ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन ची’फ भी हैं.